-
Mimi Chakraborti House: पश्चिम बंगाल में जाधवपुर लोकसभा सीट से सांसद मिमी चक्रवर्ती ने 31 साल की उम्र में ही बहुत ज्यादा शोहरत हासिल कर ली है। मिमी राजनेता बनने से पहले एक मशहूर मॉडल, अभिनेत्री औऱ सिंगर भी हैं। मिमी चक्रवर्ती यूं तो जलपाइगुड़ी की रहने वाली हैं लेकिन उनका कोलकाता में भी अपना घर है। आइए देखें मिमी चक्रवर्ती के कोलकाता वाले आलीशान घर के अंदर का नजारा:
-
मिमी चक्रवर्ती का घर अंदर से काफी खूबसूरत है।
-
घर की सजावट में वास्तुशास्त्र का भी ध्यान रखा गया है।
-
घर की सजावट भी काफी सटीक तरीके से की गई है।
-
मिमी चक्रवर्ती का यह घर किसी फिल्म के सेट की तरह नजर आता है।
-
मिमी अकसर अपने घर की बालकनी से तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
-
मिमी ने घर के अंदर ही एक मिनी जिम भी बना रखा है।
-
घर के अंदर ही मिमी ने छोटा सा ऑफिस स्पेस भी बनाया है।
-
मिमी चक्रवर्ती को तृणमूल कांग्रेस की मुखिया और पश्चिम बंगाल की सीएण ममता बनर्जी का काफी करीबी माना जाता है। ममता ने 2019 के लोकसभा चुनाव में जब मिमी पर भरोसा जताया तो उन्होंने भी जीत हासिल कर भरोसे को बनाए रखा।
-
Photos: Social Media