
बॉलीवुड में पाकिस्तान की एक और अभिनेत्री ने एंट्री कर ली है जिनका नाम है, जो बेहद खूबसूरत हैं। इन दिनों उनकी अपकमिंग मूवी के सॉन्ग भी हर किसी के पसंदीदा बने हुए हैं। लेकिन इस अभिनेत्री के नाम और मुल्क से ज्यादातर लोग बाकिफ नहीं है। चलिए कोई बात नहीं हम आपको इनके बारे में कई खास बातें बताते हैं, जिन्हें आप नीचे की स्लाइड में जानेंगे। (Image-instagram) -
जी हां, इन दिनों सनम तेरी कसम मूवी का खींच मेरी फोटो सॉन्ग में पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन हीं हैं, जो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं, जिन्हें बॉलीवुड में एंट्री मिल गई है।
-
मावरा को डायरेक्टर राधिका राव और विनय सप्रू की मूवी सनम में लीड रोल मिला। ‘सनम तेरी कसम’ 5 फरवरी 2016 को रिलीज होने वाली है। (Image-instagram)

मावरा फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ में नए अभिनेता हर्षवर्धन राणे के साथ नजर आएंगी। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दोनों ने अपकमिंग मूवी से जुड़ी कई बातें बयां की। (Image-instagram) -
फिल्म के सॉन्ग तो पहले से ही लोगों की जुबान पर खूब सुनने को मिल रहे हैं।(Image-instagram)

लेकिन हाल ही हुए मूवी के प्रमोशन के दौरान भी मावरा और हर्ष की ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री ने भी सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। (Image-instagram) 
मावरा की बड़ी बहन उर्वा भी पाकिस्तान की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। -
23 साल की मावरा की एक और खासियत है कि उनकी एज में कोई भी पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में एंट्री नहीं ली है। इस उम्र में बी-टाउन में एंट्री करने वाली मावरा पहली हैं। (Image-instagram)
-
पाकिस्तानी मूल की अभिनेत्री मावरा ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि वे बॉलीवुड में किसी खान के साथ डेब्यू करना उनकी सफलता की गारंटी नहीं हो सकती। (Image-instagram)
-
मावरा खूबसूरत, एक्टिव होने के साथ-साथ फ्रेंडशिप करने में भी माहिर हैं। (Image-instagram)
-
वे हर तरह के दोस्त बनाती हैं। फिर चाहे वो अमीर हो या फिर सड़क पर भीख मांगते बच्चे। (Image-instagram)

फोटो में आप देख सकते हैं कि मावरा ट्रैफिक जाम में फंसी हुई हैं लेकिन इन बच्चों के साथ इंटरटेनमेंट कर रही हैं। (Image-instagram) 
यहां मावरा एक शॉपकीपर के साथ सेल्फी पोज दे रही हैं। (Image-instagram) -
इसके अलावा मावरा सेल्फी लेने की भी काफी शौकीन हैं। (instagram)
-
अपनी ड्रेस को निहारती मावरा (Instagram)
-
शूटिंग से आकर थकान मेहसूस करती मावरा (Instagram)
-
ये देखिए मावरा की सेल्फी( instagram)