-
विशाखापट्टनम के समुद्र में सोमवार (12 अगस्त) को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां के तट पर गश्त के लिए तैनात कोस्ट गार्ड जहाज जगुआर में भीषण आग लग गई, जिसके चलते सुरक्षाकर्मियों के बीच अफरातफरी मच गई। इस जहाज में 29 सदस्य मौजूद थे जिन्होंने मौका रहते अपनी सूझ-बूझ से जान बचा ली लेकिन चालक दल अभी भी लापता है। क्षेत्र में मौजूद आईसीजीएस रानी राशमोनी को बचाव अभियान के लिए भेजा दिया गया है। विशाखापत्तनम पोर्ट ट्रस्ट (वीपीटी) की नौकाओं के साथ मिलकर रानी राशमोनी ने संकट में फंसे चालक दल को बचाया है। समाचार एजेंसी एएनआई से आग से लिपटे जहाज का वीडियो और पिक्चर्स शेयर किए हैं, जिसे देख मालूम चलता है कि हादसा बाकई बहुत बड़ा था। देखिए तस्वीरें। (फोटो- पीटीआई)
-
इंडियन नेवी के पूर्व प्रवक्ता के अनुसार आग लगने के बाद जहाज कोस्टल जगुआर के चालक दल के सदस्यों ने खुद को बचाने के लिए समुद्र में कूद गए। उन्होंने कहा, "कोस्टल जगुआर में कथित तौर पर एक जोरदार विस्फोट हुआ, जिसके बाद जहाज से धुंआ निकलने लगा।"
-
बचाव कार्य में आईसीजीएस समुद्र पहरेदार, आईसीजी हेलीकॉप्टर और आईसीजीएस सी-432 भी शामिल हैं।
-
आग लगने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
-
जहाज में यह आग सुबह 11: 30 बजे लगी थी।