-

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। हालांकि अभी चुनाव आयोग ने मतदान की तारीखों का ऐलान तो नहीं किया है लेकिन राजनीतिक दल अभी से सक्रिय हो गए हैं। फिलहाल राज्य में टीएमसी (TMC) की सरकार है और ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) मुख्यमंत्री हैं। ममता बनर्जी राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री हैं। ममता बनर्जी की तीन महिला सांसद हैं जो अकसर चर्चा में रहती हैं। ये हैं- नुसरत जहां (Nusrat Jahan), मिमी चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty) और महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) का। आइए जानें ममता समेत उनकी इन तीनों सांसदों के पास कितनी है संपत्ति:
-
नुसरत जहां बशीरहाट से टीएमसी सांसद हैं। नुसरत इंटर पास हैं।
-
2019 में चुनाव आयोग को दिये हलफनामे में नुसरत जहां ने बताया था कि उनके पास कुल करीब 3 करोड़ रुपए की (Rs. 2,90,88,391) संपत्ति है।
-
2019 में सांसद बनने के बाद नुसरत जहां ने बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी रचा ली थी। धर्म से बाहर शादी करने को लेकर उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा।
-
मिमी चक्रवर्ती राज्य की जाधवपुर सीट से लोकसभा सांसद हैं। वह राजनीति में आने से पहले एक्ट्रेस थीं।
-
2019 में चुनाव आयोग को दिये हलफनामे में मिमी ने बताया था कि उनके पास करीब ढाई करोड़ रुपए (Rs 2,43,98,786 ) की संपत्ति है।
-
मिमी चक्रवर्ती के एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने कोलकाता विश्वविद्यालय से बीए की डिग्री ली है।
-
महुआ मोइत्रा पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर सीट से सांसद हैं। महुआ भी ग्रैजुएट हैं। उन्होंने अमेरिका के होल्योक यूनिवर्सिटी से बीए किया है।
-
बीए करने के बाद उन्होंने कई नामी बैंकों के साथ काम किया। बैंकर की नौकरी छोड़कर महुआ राजनीति में आईं।
-
2019 में चुनाव आयोग को दिये हलफनामे में महुआ मोइत्रा ने अपनी कुल संपत्ति Rs 2,64,95,250 घोषित की है।
-
बात ममता बनर्जी की करें तो वह अपने पार्टी की इन तीनों चर्चित सांसदों से ज्यादा पढ़ी लिखी हैं। ममता बनर्जी ने कोलकाता यूनिवर्सिटी से एमए किया है। एमए करने से पहले उन्होंने लॉ की डिग्री ली। ममता बनर्जी ने बीएड भी किया है।
-
संपत्ति की बात करें तो ममता मनर्जी ने 2016 में चुनाव आयोग को दिये अपने हलफनामे में बताया था कि उनके पास करीब 30 लाख रुपए की संपत्ति है।
-
All Photos: Social Media And PTI