-
सोशल मीडिया में आए दिन ऐसे वीडियो या तस्वीरें सामन आती रहती हैं जो वायरल होने लगती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है मराठी कीर्तनकार और उपदेशक इंदुरीकर महाराज के एक वीडियो के साथ। ये वीडियो उनके एक प्रवचन का है। माना जा रहा है कि इस वायरल वीडियो में जो वो बातें कर रहे हैं उसके लिए उनपर केस दर्ज हो सकता है। दरअसल इंदुरीकर महाराज ने बेटा पैदा करने का 'ऑड ईवन फार्मूला' बताया है।
-
सोशल मीडिया में इंदुरीकर महाराज का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वह बता रहे हैं कि कैसे बेटा पैदा किया सकता है।
-
इंदुरीकर महाराज वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि पुरुष और स्त्री यदि ईवन डे पर संभोग करते हैं तो बेटा पैदा होता है। वहीं अगर वह ऑड डे पर संबंध बनाते हैं तो बेटी पैदा होगी।
-
इंदुरीकर महाराज यह भी बता रहे थे कि अगर संभोग बीच में छूट गया तो पैदा होने वाले बच्चे की गुणवत्ता पर फर्क रहेगा।
-
इंदुरीकर महाराज का यह वीडियो महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले का बताया जा रहा है।
-
वायरल वीडियो में इंदुरीकर महाराज जिस तरह की बातें कर रहे हैं उसके लिए उनपर पूर्व-गर्भाधान और प्री-नेटल डायग्नोस्टिक तकनीक (पीसीपीएनडीटी) अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई भी की जा सकती है।

बता दें कि इंदुरीकर महाराज महाराष्ट्र में काफी लोकप्रिय हैं। 
इंदुरीकर महाराज को महाराष्ट्र के बड़े नेताओं के साथ भी अकसर देखा जाता है।