-
महाराष्ट्र में शनिवार सुबह बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिला है। शनिवार सुबह बीजेपी ने एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फड़णवीस को सीएम पद की शपथ दिलाई। वहीं एनसीपी के अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। शुक्रवार शाम तक मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक में इस तरह की चर्चा थी कि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी मिलकर सरकार बना लेंगी। मीडिया में तो सूत्रों के हवाले से संभावित मंत्रियों तक के नाम भी दिखाए जाने लगे थे। हालांकि शनिवार सुबह सारी सूरत ही बदल गई। आइए डालते हैं महाराष्ट्र के राजनीति की उन तस्वीरों पर एक नजर जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने की हो। (All Pics: Indian Express)
-
देवेंद्र फड़णवीस के सीएम पद की शपथ लेने के कुछ देर बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें शुभकामनाएं दी। पीएम ने कहा कि फड़णवीस और अजित पवार मिलकर राज्य की भलाई के लिए और अच्छे भविष्य के लिए काम करेंगे।
-
सीएम बनने के बाद देवेंद्र फड़णवीस ने कहा- मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने मुझमें विश्वास दिखाया। हमें जनादेश मिला था लेकिन शिवसेना ने उस जनादेश की नाफरमानी की।
-
एनसीपी के अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के बाद कहा- नतीजे आने के बाद से ही कोई भी दल सरकार बनाने की स्थिति में नहीं दिख रहा था। महाराष्ट्र कई चुनौतियों का सामना कर रहा है जिसमें किसानों की समस्या भी शामिल है, इसलिए हमने एक स्थाई सरकार बनाने का मन बना लिया।
-
इस पूरे घटना क्रम से कुछ घंटे पहले तक ये स्थिति लग रही थी कि कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन से उद्धव ठाकरे राज्य के अगले सीएम होंगे।
-
एनसीपी और शिवसेना के गठबंधन पर शरद पवार ने बयान दिया कि सरकार में जाने का फैसला अजित पवार का है। अजित के शपथ ग्रहण समारोह में भी एनसीपी का कोई नेता मौजूद नहीं रहा।
