-
INX मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पिछले कुछ समय से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। हाल ही में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह उनसे मिलने जेल भी गए थे। बता दें कि सितंबर महीने के शुरुआती हफ्ते में चिदंबरम को उनके दिल्ली स्थित जोरबाग वाले घर से सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। चिदंबरम का भारतीय राजनीति में क्या कद है ये तो हर कोई जानता है। लेकिन ये शायद ही हर किसी को पता हो कि उन्होंने प्रेम विवाह किया है वो भी पूरे फिल्मी स्टाइल में। आइए जानते हैं पी चिदंबरम के निजी जीवन और परिवार के बारे में। (All Pics: Indian Express Archive)
-
16 सितंबर 1945 को तमिलनाडु में कनाडुकाथन के एक छोटे से गांव में जन्मे चिदंबरम की पर्सनल लाइफ में भी कई रोचक मोड़ आए हैं।
-
पी चिदंबरम ने परिवार के खिलाफ जाकर और घर से भागकर शादी रचाई थी। पी चिदंबरम की पत्नी का नाम है नलिनी चिदंबरम।
-
नलिनी चिदंबरम सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस पीएस कालियासम की बेटी हैं। नलिनी की मां सौंदर्य कालियासम लोकप्रिय तमिल लेखिका और कवयित्री रह चुकी हैं।
-
पी चिदंबरम के घरवाले नहीं चाहते थे कि वह नलिनी से शादी करें। लेकिन चिदंबरम को ये बात नागवार गुजरी।
-
चिदंबरम के साथ ही नलिनी के घरवालों को भी ये रिश्ता कबूल नहीं था। दोनों ने घरवालों को मनाने के ढेरों असफल प्रयास किए।
-
चिदंबरम ने घर से भागकर शादी करने का फैसला किया। चिदंबरम और नलिनी के फैसले से दोनों के घरवाले काफी नाराज हुए।
-
तमाम कोशिशों के बाद पी चिदंबरम अपने घरवालों को सालभर बाद मना पाए।
-
चिदंबरम और नलिनी का एक बेटा है। बेटे का नाम है कार्ति।
-
पी. चिदंबरम की एक बहन हैं जिनका नाम उमा नारायण है। वह चेन्नई में अपना बिजनेस चलाती हैं।
-
चिदंबरम के दो भाई भी हैं। नाम है- पी. लक्ष्मण और पी. अन्नामलाई। पी. लक्ष्मण बिजनेसमैन हैं जबकि पी. अन्नामलाई मौत हो चुकी है।