-
बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा को उम्मीद है कि वह फिल्म अकीरा के जरिए अपने आलोचकों का मुंह बंद कर देंगी। सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों एआर मुरुगदास के साथ फिल्म 'अकीरा' में काम कर रही हैं। इन दिनों सोनाक्षी सिन्हा फिल्ममेकर मुरुगदास की काफी तारीफ करते नजर आ रही हैं।(Pic-instagram)
-
गौरतलब है कि कई लोग सोनाक्षी की यह कह कर आलोचना करते हैं कि ज्यादातर फिल्मों में उनके रोल महत्वहीन होते हैं, लेकिन इस फिल्म में सोनाक्षी का किरदार दमदार है।
लिहाजा ऐसे में सोनाक्षी को उम्मीद है कि ‘अकीरा’ के जरिये वे अपने आलोचकों के मुंह बंद कर देगी। (Pic-instagram) -
लेकिन अब अकीरा बनकर सभी को महंतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं। (Pic-instagram)
-
इससे पहले सोनाक्षी 'हॉलिडे' फिल्म कर चुकी हैं। मुरुगदास की यह फिल्म नायिका प्रधान है और सोनाक्षी के किरदार के इर्दगिर्द फिल्म घूमती है। (Pic-Youtube)
-
। सोनाक्षी ने कहा कि अकीरा को करने का उनका अनुभव शानदार रहा है। जिस तरह से फिल्म शेप ले रही है और जिस तरह से मुरुगदास बना रहे हैं उससे सोनाक्षी खुश हैं।
बता दें कि अकीरा में सोनाक्षी के साथ कोंकणा सेन शर्मा, और अमित साध भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। (Pic-instagram) -
सोनाक्षी को उम्मीद है कि 'अकीरा' के जरिए वे अपने आलोचकों के मुंह बंद कर देगी।