-
भोजपुरी गायक और एक्टर पवन सिंह ने दूसरी शादी कर ली है। पवन की दूसरी पत्नी का नाम ज्योति सिंह है। पवन और ज्योति की शादी 5 मार्च को यूपी के बलिया कोर्ट में और फिर 6 मार्च को एक होटल में पारंपरिक रीति-रिवाजों से हुई। पवन की पहली पत्नी नीलम ने साल 2015 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस पर नीलम की बहन पूनम ने कहा था कि पवन की व्यस्तता के चलते वह काफी तनाव में रहती थीं। गौरतलब है कि पवन सिंह ने हाल ही भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर राजनीति में भी कदम रख दिया है। आइए जानते हैं पवन की निजी जिंदगी की और ढेर सारी बातें। (Photo: Social Media)
-
पवन की शादी बलिया के चितबड़ागांव के शंकर होटल में रखी गई थी, जिसमें उनके परिवार के ही कुछ लोग शामिल हुए। (Photo: Social Media)
-
पवन की दूसरी पत्नी ज्योति बलिया जिले के ही एक कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही हैं। (Photo: Social Media)
-
भोजपुरी स्टार पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति की तीन बहनें हैं जिनमें वह सबसे छोटी हैं। (Photo: Social Media)
-
पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम ने शादी के तीन महीने बाद ही पंखे से लटकर सुसाइड कर लिया था। (Photo: Social Media)
-
बता दें कि पवन की दूसरी ज्योति का परिवार बलिया के मिट्टी मोहल्ले में रहता है। ज्योति के चाचा सभासद रह चुके हैं। (Source: Pawan Singh Facebook Account)
-
पवन सिंह बिहार के आरा जिले के रहने वाले हैं। साल 2008 में उनका एल्बम 'लॉलीपॉप लागेलू' काफी हिट हुआ था। (Source: Pawan Singh Facebook Account)
-
साल 2007 में आई फिल्म 'रंगली चुनरिया तोहरे नाम' से पहली फिल्म है जिसमें पवन सिंह ने एक्टिंग की थी। (Source: Pawan Singh Facebook Account)
-
पवन सिंह अब तक ‘त्रिदेव’, ‘पवन पुरबइया’, ‘एक दूजे के लिए’, ‘संग्राम’, ‘जिद्दी’, ‘सरकार राज’, ‘ले के आजा बैंड बाजा ए पवन राजा’, ‘वीर बलवान’, ‘जान लेबू का’, ‘गदर’, ‘सत्या’, ‘तेरे जइसा यार कहां’ और ‘चैलेंज’ समेत कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। (Source: Pawan Singh Facebook Account)