-

Coronavirus Lockdown: कोरोना वायरस धीरे-धीरे भारत में भी विकराल रूप लेता जा रहा है। 31 मार्च तक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1300 के आंकड़े को भी पार कर गई है। वहीं इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से करीब 40 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। स्थिति पर काबू पाने के लिए 14 अप्रैल तक देशव्यापी लॉकजडॉउन किया गया है। लॉकडाउन में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके खाने-पीने तक पर संकट आ गया है। (Photo: PTI)
-
ऐसे लोगों की मदद के लिए किन्नरों का समूह भी आगे आया है। सूरत में 150 किन्नरों ने एक समूह बनाकर जरूरतमंदों की मदद का जिम्मा उठाया है।
-
ये लोग सूरत में लॉकडाउन के कारण बेरोजगारी की मार झेल रहे दिहाड़ी मजदूरों के घर जा कर उन्हें राशन मुहैया करा रहे हैं।
-
ये लोग जो राशन किट बांट रहे हैं उसमें दाल, चावल, तेल, आटा, चाय पत्ती औऱ चीनी जैसी जरूरी चीजें हैं।
-
किन्नरों के इस प्रयास को काफी सराहा जा रहा है।
-
बता दें कि लॉकडाउन के चलते देशभर में तमाम ऐसे लोग हैं जिनका काम-धंधा बंद हो गया है। ऐसे में इन लोगों पर ये मुसीबत आन पड़ी है कि ये अपना पेट कैसे भरें। हालांकि इनकी मदद को सरकार के साथ तमाम एनजीओ काम कर रहे हैं। <a href="https://www.jansatta.com/photos/news-gallery/coronavirus-lockdown-out-of-hunger-migrant-workers-picking-berries-from-roadside-plants/1363089/“> कोरोना: जंगली बेर से बुझानी पड़ी पेट की आग- पैदल घर को निकले मजदूरों का दर्द