-
जम्मू कश्मीर से 5 अगस्त, 2019 को मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 को हटा दिया था। इस फैसले के साथ ही घाटी के तमाम नेताओं को नजरबंद भी कर दिया गया था। इन नेताओं में एक नाम नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का भी है। अब सोशल मीडिया में उमर अबदुल्ला की एक ताजी तस्वीर वायरल हो रही है। इस फोटो को जमकर शेयर किया जा रहा है। तस्वीर देख उमर अबदुल्ला को पहचान पाना बहुत मुश्किल है। लोग लिख रहे हैं कि छह महीने में उमर अबदुल्ला क्या से क्या हो गए हैं।
-
यही तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। सोशल मीडिया का दावा है कि यह उमर अबदुल्ला हैं।
-
फोटो शेयर करते हुए कुछ लोग अपनी हैरानी व्यक्त कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग चुटकी भी ले रहे हैं।
-
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि छह महीने से नजरबंद उमर अबदुल्ला को मुस्कुराता देख अच्छा लगा है।
-
वहीं कुछ लोग उनकी बढ़ी दाढ़ी पर चुटकी लेते हुए शेरो-शायरी भी कर रहे हैं।
-
कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जो लिख रहे हैं कि अभी दाढ़ी उतनी नहीं बढ़ी है..मोदी जी इन्हें कुछ दिन और नजरबंद रखिए।
-
इससे पहले भी अक्टूबर महीने में उमर अबदुल्ला की ये तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई थी।
