-
Kshama Bindu Wedding Photos: गुजरात के वडोदरा की रहने वालीं क्षमा बिंदु पिछले कुछ दिनों से अपनी शादी के ऐलान के बाद से चर्चा में थीं। 11 जून को खुद से ही शादी का ऐलान करने वालीं क्षमा ने तीन दिन पहले ही ब्याह रचा लिया।
-
क्षमा ने अपने शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की हैं।
-
इन तस्वीरों में क्षमा बेहद सुंदर दिख रही हैं।
-
क्षमा ने जबसे खुद से शादी का ऐलान किया था उस दिन से ही कई तरह की चर्चा हो रही थी।
-
कई लोगों ने इस शादी का विरोध भी किया। कुछ पंडितों ने शादी कराने से इनकार भी किया।
-
फिलहाल क्षमा ने खुद अपनी मांग में सिंदूर भर लिया है।
-
तस्वीरें शेयर करते हुए क्षमा ने लिखा- खुद से मोहब्बत में पड़ गई, कल मैं अपनी ही दुल्हन बन गई।
-
All Photos: Kshama Bindu Instagram