-

पूरे देश को हिला देने वाले हैदराबाद रेप केस के चारों आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए हैं। एनकाउंटर 6 तारीख की अल सुबह 3 से 6 बजे के बीच हुआ। एनकाउंटर करने वाली साइबराबाद पुलिस का कहना है कि आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार होने की कोशिश कर रहे थे जिसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ में उन्हें मार गिराया। बता दें कि इस वक्त साइबराबाद पुलिस की कमान कमिश्नर वी. सी. सज्जनार के हाथों में है। सज्जनार एनकाउंटर स्पेशलिस्ट माने जाते हैं।(Photos: Cyberabad Police twitter)
वी. सी. सज्जनार करीब डेढ़ साल पहले साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर बने थे। उनके नाम काई एनकाउंटर दर्ज हैं। -
साल 2008 में वी. सी. सज्जनार वारंगल जिले के एसपी के पद पर तैनात थे। वहां दिसंबर महीने में एक छात्रा पर एसिड अटैक को लेकर लोगों में आक्रोश था। सज्जनार ने तीन आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया था।
-
वी. सी. सज्जनार का नाम माओवादियों के एनकाउंटर करने वाली टीम के अहम लोगों में भी शामिल है।
-
साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वी. सी. सज्जनार 1996 बैच के आईपीएस हैं। पुलिस महकमे में उनकी पहचान एक सख्त और तेजतर्रार अधिकारी के तौर पर है।
बता दें कि हैदराबाद में 26 नवंबर को स्कूटी से जा रही महिला डॉक्टर के साथ चार आरोपियों ने रेप किया था और उसके बाद उसे जिंदा जला दिया था।