-
जब सोमवार को एक गहरे हरे रंग की ट्रेन चीन की राजधानी बीजिंग पहुंची, तो उसके बाद से ही यह अफवाह उड़ने लगी कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन इस ट्रेन से चीन दौरे पर आए हैं। हालांकि शुरुआत में चीन की सरकार की तरफ से इस खबर की कोई पुष्टि नहीं की गईं। लेकिन जैसे ही किम जोंग उन की तस्वीरें मीडिया में आयीं तो यह बात पक्की हो गई कि किम जोंग उन अपने पहले विदेश दौरे पर चीन की यात्रा पर हैं। बता दें कि किम जोंग साल 2011 से सत्ता में हैं, लेकिन अब जाकर किम ने अपना पहला विदेश दौरा किया है। इस दौरान किम के चीन दौरे की जितनी चर्चा हुई, उतनी ही चर्चा किम की खास ट्रेन की भी हुई। उल्लेखनीय है कि इसी तरह की ट्रेन का इस्तेमाल किम जोंग के पिता और उत्तर कोरिया के पूर्व तानाशाह किम जोंग इल भी किया करते थे। (image source-KCNA via AP)
-
उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग से चलकर किम जोंग उन की स्पेशल ट्रेन ने अपना पहला पड़ाव चीन के सीमावर्ती शहर डेनडोंग में डाला, जो कि बीजिंग से 840 किलोमीटर दूर है। इसके बाद किम की यह ट्रेन बीजिंग पहुंची। (image source-KCNA via AP)
-
उत्तर कोरिया की न्यूज एजेंसी केसीएनए की जो तस्वीरें सामने आयी हैं, उन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किम की यह ट्रेन बहुत ही राजसी और लग्जरी से भरपूर है। (image source-KCNA VIA AP)
-
चीन के एक प्रतिनिधिमंडल ने डेनडोंग शहर के स्टेशन पर किम का स्वागत किया। इसके बाद चीनी अधिकारियों का यह प्रतिनिधिमंडल किम के साथ उनकी स्पेशल ट्रेन में सवार हो गया। (IMAGE SOURCE-KCNA VIA AP)
-
साउथ कोरिया के एक न्यूजपेपर ने साल 2009 में बताया था कि उत्तर कोरिया की इस खास ट्रेन में 90 डिब्बे हैं। ट्रेन में भारी संख्या में हथियार होते हैं और यह 60 किलोमीटर की औसत स्पीड से चलती है। (IMAGE SOURCE-KCNA VIA AP)
-
ट्रेन के दोनों तरफ गुलाबी रंग के सोफे दिखाई दे रहे हैं, जिन पर किम जोंग उनकी पत्नी और अन्य अधिकारी बैठे हुए हैं। (IMAGE SOURCE-kcna video grab image)
-
इस ट्रेन में एक कॉन्फ्रेंस रुम, एक ओडियंस चैंबर, बेडरुम, सेटेलाइट फोन्स, फ्लैट स्क्रीन टेलीविजन और पेपर होते हैं। (kcna via ap)
-
रशिया के एक अधिकारी के हवाले से न्यूयॉर्क टाइम्स ने साल 2002 में बताया था कि ट्रेन में शराब, शबाब और कबाब का भी भरपूर इंतजाम होता है। (kcna via ap)
