-

Kargil Vijay Diwas 2019: आज पूरा हिंदुस्तान गर्व के साथ कारगिल विजय दिवस मना रहा है। 130 करोड़ हिंदुस्तानियों के लिए 26 जुलाई गर्व का प्रतीक है। आज ही के दिन 20 साल पहले साल 1999 में भारतीय जांबाज जवानों ने करगिल में पाकिस्तान को धूल चटाई थी। सोशल मीडिया पर लोग आज अपने शहीद जवानों को याद करते हुए विजय दिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शहीदों को याद किया। पीएम मोदी ने ट्विटर पर 1999 में करगिल वॉर के दौरान अपनी कश्मीर दौरे की तस्वीरें शेयर की हैं।(Photo: Express Archive)
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान मुझे कारगिल जाने और अपने बहादुर सैनिकों के साथ एकजुटता दिखाने का अवसर मिला।(Photo: NarendraModi/Twitter)
-
पीएम ने आगे लिखा- यह वह समय था जब मैं जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में अपनी पार्टी के लिए काम कर रहा था। कारगिल की यात्रा और सैनिकों के साथ बातचीत अविस्मरणीय है।(Photo: NarendraModi/Twitter)
-
तस्वीरों के साथ ही पीएम मोदी ने ऑडियो के जरिए भी सीमा पर जान लुटा देने वाले सभी वीर सपूतों को याद किया। (Photo: NarendraModi/Twitter)
-
पीएम ने इस ऑडियो में कहा, 'करगिल विजय दिवस पर मां भारती के सभी वीर सपूतों का मैं हृदय से वंदन करता हूं। यह दिवस हमें अपने सैनिकों के साहस, शौर्य और समर्पण की याद दिलाता है। इस अवसर पर उन पराक्रमी योद्धाओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। जय हिंद!' (Photo: NarendraModi/Twitter)