-
सिंधिया राजपरिवार (Scindia Family) के ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने अपनी फैमिली के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की। मुलाकात की तस्वीर ज्योतिरादित्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट भी की। इस मुलाकात की कई तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं।
-
बुधवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने पूरे परिवार के साथ प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचे थे। (Photo: Brajesh Rajput Twitter)
-
इस मुलाकात में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ उनकी मां माधवी राजे, पत्नी प्रियदर्शिनी राजे और बेटे महाआर्यमन सिंधिया मौजूद थे। बेटी अनन्या सिंधिया गैरहाजिर रहीं। (यह भी पढ़ें – 8 साल की उम्र से सीख रही हैं घुड़सवारी, फुटबॉलर भी बेहद अच्छी हैं ज्योतिरादित्य की बेटी) (Photo: Brajesh Rajput Twitter)
-
मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा- यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से सपरिवार सौजन्य भेंट की। (यह भी पढ़ें: ‘ये तो मेरे लिए बनी हैं, इसी से करूंगा शादी’, जब पहली नजर में ही प्रियदर्शिनी पर दिल हार बैठे थे ज्योतिरादित्य सिंधिया )
-
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साल 2020 में कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था। (Photo: PTI)
-
पिता माधवराव सिंधिया की अकस्मात मृत्यु के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी के साथ राजनीति में कदम रखा था। (यह भी पढ़ें: 13 साल की उम्र से पिता के लिए कर रहे चुनाव प्रचार, MBA ग्रेजुएट हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे )