-
बिहार के चर्चित चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव को सजा सुनाने वाले जज शिवपाल सिंह ने 59 की उम्र में दोबारा शादी रचाई है। शिवपाल सिंह ने वकील और बीजेपी नेत्री नूतन तिवारी संग ब्याह रचाया है। आइए जानते हैं इस नवदंपति से जुड़ी कुछ बातें:
-
शिवपाल सिंह मूल रूप से यूपी में जालौन के रहने वाले हैं और पिछले तीन सालों से झारखंड के गोड्डा जिले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम के पद पर तैनात हैं। (फोटो- ट्विटर)
-
वहीं नूतन तिवारी भी गोड्डा की तेजतर्रार वकीलों में गिनी जाती हैं। नूतन तिवारी और शिवपाल सिंह एक ही कोर्ट में कई बार आमने-सामने रह चुके हैं। दोनों में प्रेम हुआ और आखिरकार प्रेम को अंजाम तक पहुंचाते हुए दोनों ने शादी रचा ली। (फोटो- ट्विटर)
-
साल 2006 में शिवपाल सिंह की पत्नी का निधन हो गया था। पहली शादी से उन्हें एक बेटा और एक बेटी हैं। वहीं नूतन तिवारी की भी यह दूसरी शादी है। (फोटो- पीटीआई)
-
कुछ साल पहले नूतन तिवारी के पति ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। पहली शादी से नूतन तिवारी को एक बेटी हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नूतन और शिवपाल सिंह ने अपने बच्चों और परिवार की रजामंदी के बाद शादी रचाई। (फोटो- ट्विटर)
-
वकालत के साथ ही नूतन तिवारी राजनीति भी करती हैं। वह झारखंड में बीजेपी की चर्चित नेता भी हैं। (फोटो- नूतन तिवारी के फेसबुक पेज से)
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नूतन तिवारी। (फोटो- नूतन तिवारी के फेसबुक पेज से)
