-    बिहार में महागठबंधन की जीत का जश्न पटना से लेकर दिल्ली, नागपुर, भोपाल जैसे बड़े शहरों के अलावा देश के बाहर पाकिस्तान में भी देखने को मिला। बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की महाजीत का डंका पाकिस्तान तक बज रहा है। गौरतलब है कि बिहार की जीत महागठबंधन बेहद मायने रखती है, जिसने मोदी लहर में बीजेपी जैसी पार्टी को टक्कर दी है। बिहार में जीत का जश्न सुबह से ही जारी है, लेकिन इस जीत का सबसे दिलचस्प जश्न दिल्ली के गलियारों में देखने को मिला। तो शरद यादव के घर में देखने को मिला। जहां जेडीयू सपोटर्स ने जमकर आतिशबाजी की। (PHOTO-PTI) 
 - दिल्ली में स्थित शरद यादव के निवास पर बिहार चुनाव की जीत का जश्न सेलिब्रेट करते महागठबंधन के सपोटर्स। (PHOTO-PTI) 
-    राजधानी दिल्ली के जीत के जश्न में ढोल नगाड़ों संग डांस करते जेडीयू समर्थक। (PHOTO-PTI) 
 - बिहार चुनाव में जीत हासिल करने के बाद परिवार ने दी शरद यादव को बधाई, लगाया टीका और खिलाई मिठाई। (PHOTO-PTI) 
-    सड़कों से लेकर दिल्ली की बसों में बिहार की जीत का जश्न-ए-अंदाज। डीटीसी बसों में यात्रा कर रहे यात्रियों को मिठाई बांटते जेडीयू समर्थकों। (PHOTO-PTI) 
 
    
   
   
   
   
   
   
   
   
   
   
   
  