-
जन्माष्टमी का पर्व मथुरा-वृंदावन में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली और लीला स्थलों पर इस दिन भक्तों का तांता लगा रहता है। हर साल लाखों श्रद्धालु यहां भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन और उत्सव में भाग लेने आते हैं।
-
अगर आप भी इस जन्माष्टमी पर मथुरा-वृंदावन की यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है। प्रशासन ने इस अवसर पर कुछ विशेष निर्देश जारी किए हैं, जिन्हें आपको जरूर ध्यान में रखना चाहिए।
-
भारी भीड़ का इन्हें न बनाए हिस्सा
जन्माष्टमी के दौरान मथुरा-वृंदावन में भारी भीड़ होती है। ऐसे में मथुरा जिले के वृन्दावन में स्थित ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन ने यहां आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे जन्माष्टमी के मौके पर छोटे बच्चों, बुजुर्गों, दिव्यांगों और मरीजों को मंदिर में न लाएं और भीड़ का हिस्सा बनने से बचें। -
भीड़ का आकलन
मंदिर प्रबंधन ने लोगों से कहा है कि वे वृन्दावन आने से पहले भीड़ का आकलन कर लें और अगर भीड़ ज्यादा है तो किसी अन्य अवसर पर दर्शन की योजना बनाना बेहतर होगा -
स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं
इसके साथ ही मंदिर प्रबंधन ने कहा है कि गर्मी के दौरान उपवास करने से और डॉक्टरी सलाह के अनुसार उचित दवाएं न लेने से कई बार महिलाओं और बुजुर्ग दर्शनार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो जाती हैं। ऐसे में दवा लेने और अपना चिकित्सीय लाभ लेने के बाद ही मंदिर जाएं। -
न पहने जूते-चप्पल
मंदिर के प्रबंधक ने ये भी कहा है कि मंदिर में प्रवेश और निकासी द्वार अलग-अलग हैं, ऐसे में जूते-चप्पल पहनकर मंदिर न आएं, क्योंकि एक बार मंदिर से निकलने के बाद जूते-चप्पल पाने के लिए दुबारा वहां पहुंचना संभव नहीं हो पाएगा। -
रहने की व्यवस्था
आपको बता दें, जन्माष्टमी के मौके पर देश-विदेश से लोग भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में मथुरा और वृंदावन के होटल और गेस्ट हाउस में बुकिंग जल्दी फुल हो जाती है। ऐसे में अगर आप भी इन जगहों पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो रहने का इंतजाम पहले से कर लें। -
ट्रेन-बस की बुकिंग
अगर आप मथुरा-वृंदावन ट्रेन या बस से जा रहे हैं तो समय रहते टिकट बुक कर लें, ताकि यात्रा के दौरान आपको किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
(Photos Source: mathura.nic.in)
(यह भी पढ़ें: जन्माष्टमी के मौके पर करनी है पूजा घर की सजावट तो यहां से ले डेकोरेशन टिप्स)