-
मायानगरी हर किसी के सपनों की नगरी है, जहां मेहनत करने वाले अक्सर अपना मुकाम हासिल कर ही लेते हैं। ऐसे ही एक मेहनती बिहार राज्य के दरभंगा जिले के रहने वाले जमील शाह हैं जिनका सपना भी मुंबई आकर सच हुआ। जमील महज 12 साल की उम्र में 1998 में रोजी रोटी के लिए मुंबई गए थे, कुछ दिन में ही उन्हें धारवी की एक लेदर कंपनी में कारीगर की नौकरी मिली। काम के साथ-साथ जमील ने यहां आकर डांस क्लास भी ज्वाइन कर ली। एक डांस परफोर्मेंस के लिए जमील को अलग तरह के जूते चाहिए थे, लेकिन उन्हें खरीदने के लिए तब उनके पास पर्याप्त पैसे नहीं थे। उसी दौरान जमील के डांस गुरू ने उन्हें एक सलाह दी, ''तुम लेदर की कंपनी में काम करते हो तो अपने लिए जूते क्यों नहीं बनाते।'' जमील ने अपने कोरियोग्राफर संदीप सोपारकर की बात को सीरियसली लिया और अपनी डांस परफोर्मेंस के लिए वैसे ही जूते बना डाते जिन्हें खरीदने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। फिर क्या यहीं से जमील की किस्मत बदल गई। फिर वह एक मामली कारीगर से शू प्रोड्यूसर बन गए। आइए डालते हैं डांस के शौकीन जमील कैसे बन गए बिजनेसमैन। (All Pics- Facebook Jameel Shah)
जमील ने जिन जूतों को खुद के लिए बनाया था, वे उनकी डांसिंग क्लास के दोस्तों को भी काफी पसंद आए। बाद में उनकी क्लास के डांस सीख रहे लोगों ने भी उनसे जूते बनवाए। यहीं से जमील के सपनों को उड़ान मिलने लगी। जमील के काम को देखकर उनके कोरियोग्राफर संदीप ने उन्हें बी-टाउन के तमाम सितारों से मिलवाया। इसके बाद इस बिहारी बॉय की दुकान पर सितारों का मेला लगना शुरू हो गया। जमील के बनाए गए जूतों से हर कोई चार से पांच घंटे तक डांस कर सकता है। जमील का कहना है कि बाजार में वह अपनी कंपनी के जूते काफी किफायती दाम में पेश करते हैं। -
जमील की शू कंपनी का नाम है 'शाह शूज'। वह 2 हजार से लेकर 20-25 हजार तक के जूते बेचते हैं।
बताया जाता है कि जमील हर महीने 150 से 200 जोड़ी को डिजाइन करते हैं। अब जमील एक कारीगर नहीं बल्कि कारोबारी बनने की राह पर हैं। -
आमिर खान, कैटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित, अजय देवगन, रितिक रोशन, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जैसे तमाम भारतीय सेलिब्रिटीज जमील के कस्टुमर हैं।
-
भारतीय ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियन सिंगर काइली मिनॉग भी उनके बनाए डांसिंग शूज पहनती हैं। एक बार काइली मिनॉग फिल्म ब्लू की शूटिंग के लिए मुंबई आई थीं, तभी उन्होंने जमील के बारे में सुना था और उनसे अपने लिए खास जबते बनवाए थे। बताया जाता है कि काइली को जमील के बनाए जूते इतने पसंद आए कि उन्होंने 8 जोड़ी जूते और बनवाए।
पिछले दिनों फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने हील वाले डांस-शू जमील ने खरीदे थे। अमेरिकी कंपनी डिज्नी के लिए भी जमील ने तमाम जूते तैयार किए हैं। -
अब जमील अपने हर सपने को साकार कर रहे हैं।
