-
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhad) एनडीए की ओर से उप राष्ट्रपति (Vice President) के उम्मीदवार बनाए गए हैं। देश के मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) का कार्यकाल 11 अगस्त को समाप्त हो रहा है। भारत में अब तक सिर्फ छह नाम ऐसे हैं जो उपराष्ट्रपति के बाद राष्ट्रपति (President Of India) बने। आइए डालते हैं उन नामों पर एक नजर:
-
S Radhakrishnan: डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन 1952 से 1962 तक देश के उपराष्ट्रपति रहे। 1962 में वह भारत के राष्ट्रपति बने और 1967 तक रहे। (Photo: Indian Express Archive)
-
Zakir Hussain: जाकिर हुसैन 1962 से 1967 तक उपराष्ट्रपति रहे थे। उसके बाद वह 13 मई 1967 से 3 मई 1969 तक देश के राष्ट्रपति रहे। (Photo: INC Facebook)
-
V V Giri: वीवी गिरी 1967 से 1969 तक देश के वाइस प्रेसिडेंट रहने के बाद 1969 से 1974 तक प्रेसिडेंट थे।
-
R Venkataraman: आर वेंकटरमण 1984 से 1987 तक भारत रे उपराषट्रपति रहे थे। उसके बाद उन्होंने 1987 से 1992 तक राष्ट्रपति का पद संभाला। (Photo: Rashtrapati Bhavan Sachivalaya)
-
Shankar Dayal Sharma: 1987 से 1992 तक देश के उपराष्ट्रपति रहने वाले शंकर दयाल शर्मा 1992 से 1997 तक राषट्रपति के पद पर रहे। (Photo: Rashtrapati Bhavan Sachivalaya)
-
K R Narayanan: के आर नारायणन आखिरी ऐसे व्यक्ति थे जो उपराष्ट्रपति रहने के बाद राष्ट्रपति बने थे। वह 1992 से 1997 तक वाइस प्रेसिडेंट और 1997 से 2002 तक देश के राष्ट्रपति रहे थे। (Photo: Rashtrapati Bhavan Sachivalaya)