-
जैक मा चीन के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनके पास 25 बिलियन डॉलर की संपत्ति हैं। वे ई-कॉमर्स साइट अलीबाबा के संस्थापक हैं। अलीबाबा दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक भी अलीबाबा की नेटवर्थ के आगे कमजोर है। अलीबाबा के नाम दुनिया के सबसे बड़े आईपीओ का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। शेयर मार्केट में जब अलीबाबा को उतारा गया तो उसका मूल्याकंन 150 बिलियन डॉलर आंका गया। उनकी कंपनी ईबे और अमेजन की कुल बिक्री से ज्यादा सामान बेचती है। आइए जानते हैं जैक मां से जुड़ी ऐसी ही दिलचस्प बातें: (Photo: Reuters)
-
जैक को अलीबाबा की सफलता से पहले कई बार नाकामी मिली लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। वे प्राइमरी स्कूल में दो बार फेल हो गए थे। बाद में मिडिल स्कूल में भी तीन बार फेल हो गए। यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए भी उन्होंने तीन बार परीक्षा दी लेकिन पास नहीं हो पाए। बाद में उन्हें हांगझू नॉर्मल यूनिवर्सिटी में दाखिला मिला। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए भी उन्होंने 10 बार खत लिखा और हर बार रिजेक्ट हो गए।
-
रिजेक्शन का दौर आगे भी जैक मा के साथ जारी रहा। नौकरी पाने के दौरान उन्हें कम से कम 30 बार ना सुननी पड़ी। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि जब केएफसी चीन में आया तो 24 लोग इंटरव्यू के लिए गए। इनमें 23 को चुन लिया गया और उन्हें मना कर दिया गया। पुलिस में नौकरी के लिए पांच लोग गए। चार को चुन लिया गया और जैक से कहा गया कि आप को नहीं चुना गया। (Photo:Reuters)
-
जैक मा का जन्म दक्षिण-पूर्वी चीन के हांगझू में हुआ था। बचपन में वे विदेशी पर्यटकों में फ्री में गाइड करते थे। एक विदेशी लड़की ने ही उन्हें जैक नाम दिया था। क्योंकि उनका नाम बोलने में काफी दिक्कत होती थी।
-
जैक मा जब बिजनेस के क्षेत्र में उतरे तो भी उन्हें दो बार असफलता मिली। लेकिन इसके बाद उनकी मेहनत रंग लाई और आज पूरी दुनिया में उनके नाम का डंका बजता है। नाकामियों के बारे में उन्होंने कहा, 'मैं सोचता था कि हमें इसकी आदत पड़ गई है। मैं उनमें अच्छा नहीं था।' (Photo: Reuters)
-
अलीबाबा को शुरू करने के पीछे की कहानी भी रोचक है। जैक मा 1995 में अमेरिका गए। वहां उन्होंने पहली बार कंप्यूटर देखा। मोजेक ब्राउजर पर उन्होंने सबसे पहले सर्च किया बीयर। लेकिन इसमें चीन का कोई रिजल्ट नहीं दिखा। इस पर जैक मा ने सोच लिया अब चीन के लोगों को भी इंटरनेट से जोड़ने का समय आ गया है। (Photo: Reuters)
-
अपने अपार्टमेंट में उन्होंने 17 दोस्तों को बुलाया और अलीबाबा में निवेश के लिए मना लिया। शुरुआत में अलीबाबा में बाहर के किसी निवेशक का पैसा नहीं था। 1999 में अलीबाबा में सॉफ्टबैंक ने 20 मिलियन डॉलर और गोल्डमैन सेक्स ने 5 मिलियन डॉलर का निवेश किया।