आतंकी संगठन आईएसआईएस ने बंधकों की हत्या से जुड़ा एक और वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आतंकी एक शख्स को पेड़ से उल्टा लटकाकर उसके सिर और कंधे में बिलकुल नजदीक से गोली मार देता है। माना जा रहा है कि यह वीडियो नॉर्थ ईस्ट सीरिया में फिल्माया गया है। आतंकियों ने दावा किया है कि मारा गया शख्स एक गद्दार था। 11 मिनट के इस वीडियो की शुरुआत में आतंकियों का एक ग्रुप नजर आता है। इसके अलावा, हथियार चलाते और ट्रेनिंग करते आतंकी भी दिखते हैं। वीडियो के आखिरी हिस्से में ऑरेंज कलर के जंपसूट और मास्क पहने एक कैदी को दिखाया जाता है। उसके पैर में रस्सी बंधी है। बाद में इसी रस्सी के सहारे उसे पेड़ से उल्टा लटका दिया जाता है। इसके बाद, एक आतंकी उसे प्वाइंट ब्लैंक रेंज से दो गोलियां मारता है। एक कंधे में जबकि दूसरा सिर में। वीडियो में दिखा एक आतंकी ट्यूनीशियाई मूल का बताया जा रहा है। बता दें कि आईएसआईएस बंधकों को वहशी तरीके से मौत देने और उसका वीडियो जारी करने के लिए कुख्यात है। ऐसा करके वे अपने दुश्मन के मन में डर पैदा करने की कोशिश करते हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही आईएसआईएस ने एक ऐसा ही वीडियो जारी किया था, जिसमें वे बंधकों के गले में मोर्टार बांधकर धमाका करते, रॉकेट लॉन्चर से उड़ाते नजर आते हैं। आगे की स्लाइड्स में देखें, ताजा जारी हुए वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट। -
वीडियो में आतंकी बंधक के पैरो में रस्सी बांधते नजर आता है।
-
इसके बाद, रस्सी को खींचकर बंधक को पेड़ से उलटा लटका देता है।
-
वीडियो में आतंकियों ने मारे जाने वाले शख्स को गद्दार करार दिया है।
-
लटकाने के बाद आतंकी उसके सिर पर निशाना साधता है।
-
आतंकी पेड़ से लटके बंधक के सिर और कंधे में दो गोलियां मारता है।
