-  

नॉर्दर्न रेलवे के फिरोजपुर सेक्शन में जालंधर-अमृतसर रूट पर स्थित व्यास स्टेशन को भारत के सबसे साफ-सुथरे रेलवे स्टेशन का अवॉर्ड मिला है। आईआरसीटीसी ने सफाई के हिसाब से रैंकिंग बनाने के लिए देश भर के प्रमुख स्टेशनों का सर्वे कराया। कम भीड़भाड़ की वजह से बेहद शांत रहने वाले इस छोटे से स्टेशन को इंडियन रेलवे के सबसे साफ स्टेशन की कैटिगरी A में जगह मिली। रेल मंत्री सुरेश प्रभु की अगुआई में चलाए गए 'स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत अभियान' के तहत यह सर्वे कराया गया था। गांधीधाम, वास्को-डि-गामा, जामनगर और कुंभकोनम को क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें सबसे साफ स्टेशन का खिताब मिला। आगे की तस्वीरों में देखें व्यास स्टेशन को आखिर क्यों मिला यह अवॉर्ड (Image by Northern Railway)
 -  
नॉर्दन रेलवे के पीआरओ कुलतार सिंह ने एफई ऑनलाइन से बातचीत में बताया, 'रेलवे स्टेशन पर यह साफ-सफाई राधा स्वामी सत्संग के वॉलंटियर्स और इंडियन रेलवेज की संयुक्त कोशिशों का नतीजा है। रेलवे डिविजन के अधिकारियों और वॉलंटियर्स ने आपसी तालमेल के साथ काम किया, जिसकी वजह से रेलवे स्टेशन को ऐसा साफ सुथरा बनाया जा सका है।' (Image by Northern Railway)
 पीआरओ कुलतार सिंह ने बताया, 'स्टेशन की पूरे दिन में कम से कम तीन बार सफाई की जाती है। लोगों को लगता है कि रेलवे स्टेशन शाम के वक्त अधिकतर गंदे ही रहते हैं, इसलिए व्यास रेलवे स्टेशन को हर वक्त साफ-सुथरा रखने की कोशिश की जाती है।' (Image by Northern Railway) भारतीय रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, आम तौर पर राधा स्वामी सत्संग के 100 वॉलंटियर्स हर रोज सफाई अभियान में हिस्सा लेते हैं। पीआरओ के मुताबिक, 'रविवार को स्टेशन पर सामान्यत: 50 हजार लोगों की आवाजाही रहती है। वहीं, गर्मी के महीनों में सत्संग के दिनों में यह तादाद 5 लाख तक पहुंच जाती है। इन दिनों राधा स्वामी सत्संग के वॉलंटियर्स रेलवे अधिकारियों के मिलकर काम करते हैं और स्टेशन को साफ-सुथरा बनाए रखते हैं।'(Image by Northern Railway) -  
पटरियों को कैसे साफ रखा जाता है, इस बारे में पूछे जाने पर कुलतार सिंह ने बताया कि ऐसा करने के लिए मशीन और हाथ, दोनों का इस्तेमाल किया जाता है। कुलतार ने आम लोगों को भी क्रेडिट दिया। उनके मुताबिक, स्टेशन पर इतनी सफाई रहती है कि लोग भी थूकने या गंदगी फैलाने से कतराते हैं। (Image by Northern Railway)
 -  
 -