-
दुनिया की करीब 6000 भुतहा जगहों पर आत्माओं की खोज और उनका पीछा कर चुके गौरव तिवारी की मौत भी एक रहस्य बन चुकी है। अपने बाथरूम के फ्लोर पर मृत पाए गए गौरव की गर्दन पर एक काला निशान था। जहां पुलिस का कहना है कि उनकी मौत दम घुटने से हुई, वहीं गौरव के पिता बताते हैं कि यह एक बुरी आत्मा का काम है, जो कई महिनों से गौरव के पीछे पड़ी थी। आईए जानते हैं कौन थे गौरव तिवारी और क्यों करते थे वह भूतों का पीछा- (Source: Gaurav Tiwari/Facebook)
-
1. गौरव मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे। वह बॉस्टन में एक कमर्शियल पायलट थे, मगर बाद में उन्होंने अपना पेशा बदल लिया। गौरव अमेरिका से प्रोफेशनल पायलट की ट्रेनिंग बीच में ही छोड़ कर भारत आ गए। यहां उन्होंने इंडियन पैरानॉर्मल सोसायटी की शुरुआत की, जिसका काम था भूतों और आत्माओं से जुड़े रहस्यों को सुलझाना। (Source: Gaurav Tiwari/Facebook)
-
2. गौरव ने अमेरिका से पैरानॉर्मल एक्टिविटी का कोर्स किया था। वह अलग-अलग उपकरणों से ऐसी जगहों की जांच पड़ताल करते थे जहां भूतों का साया बताया जाता था। उनके पास इस काम में मदद के लिए युवाओं की एक पूरी टीम थी। उन्होंने दुनिया का सबसे बड़ा हॉरर शो 'हॉन्टेड ऑस्ट्रेलिया' भी आयोजित किया था। (Source: Gaurav Tiwari/Facebook)
-
3. पैरानॉर्मल एक्टिविज पर रिसर्च करने वाले गौरव अपने फेसबुक अकाउंट पर फोटोज शेयर करते रहते थे। गौरव Haunted Weekends with Sunny Leone, एमटीवी Girl’s Night Out, भूत आया और फियर फाइल्स जैसे कई शो का हिस्सा रह चुके थे। वह 16 दिसंबर और टैंगो चार्ली फिल्म में भी काम कर चुके थे। (Source: Gaurav Tiwari/Facebook)
-
4. वह 7 जुलाई को अपने द्वारका स्थित घर पर मृत पाए गए। कई टीवी शो में लोगों के सामने भूतों से जुड़े रहस्यों का खुलासा कर चुके गौरव का शव बाथरूम के फ्लोर पर पड़ा था। पुलिस को शक है कि गौरव ने आत्महत्या की होगी, क्योंकि उनके गले पर एक काला निशान था। ये निशान कुछ-कुछ वैसे ही हैं जैसे गले में फंदा कसने पर होता है। (Source: Gaurav Tiwari/Facebook)
-
5. हालांकि गौरव के पिता ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से अपनी पत्नी को एक बुरी आत्मा के बारे में बता रहे थे। गौरव अपनी पत्नी से कहते थे कि एक बुरी आत्मा उसे अपनी ओर खींच रही है। गौरव की पत्नी को लगा था कि गौरव ज्यादा काम के चलते डिप्रेशन में यह सब कह रहे हैं। (Source: Gaurav Tiwari/Facebook)