-

एलओसी पारकर भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर पाकिस्तान भरोसा नहीं कर रहा। पड़ोसी मुल्क में खुशफहमी का आलम यह है कि वह अंट-शंट बातों पर ही खुश हो जा रहे हैं। (Source: Twitter)
-
बुधवार को पाकिस्तान में ट्विटर पर #indiascaredofpigeonsstrike ट्रेंड करता रहा। (Source: Twitter)
-
अब पाकिस्तानी यूजर्स का दावा है कि भारत एक कबूतर से डर गया है। (Source: Twitter)
-
गौरतलब है कि पिछले दिनों पंजाब से एक कबूतर पकड़ा गया था जिसपर उर्दू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी दी गई थी। (Source: Twitter)
-
सीमा की रखवाली कर रहे बल के एक अधिकारी के मुताबिक, जम्मू जिले में अरनिया सेक्टर के ट्रेवा में, दीनानगर के घेसाल गांव में और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पठानकोट के बमियाल सेक्टर में सिमबल चौकी पर अक्तूबर से ही इन संदेशों के साथ बैलून और कबूतर भेजे जा रहे हैं। (Source: Twitter)
-
पाकिस्तानी यूजर्स ने इसे 'पिजन स्ट्राइक' नाम दिया है। (Source: Twitter)
-
एक नजर डालिए उनके द्वारा किए जा रहे दावों पर, आप हंसे बिना नहीं रह पाएंगे। (Source: Twitter)
-
भारतीय सेना ने पुष्टि की है कि कबूतरों पर उर्दू में धमकी लिखी हुई थी, मगर पाकिस्तान को यह बात समझ नहीं आ रही। (Source: Twitter)
-
पाकिस्तान ने इस कबूतर को आईएसआई एजेंट तक बता दिया है। (Source: Twitter)
-
कमांडो कबूतर। (Source: Twitter)