-
पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में एक हाथी भटक कर शहर आ गया। गुस्से में हाथी ने शहर में कई मकानों में तोड़फोड़ की। हाथी का गुस्सा देख कर आस-पास रहने वाले लोग काफी डर गये। हाथी ने गुस्से में आकर पार्किंग में खड़ी कारें और मोटरसाइकिलों को भारी नुकसान पहुंचाया। तबाही मचाते हाथी को देखने के लिए लोग छतों और अपने घरों की बालकनी पर जमा हो गये।
-
हाथी से शहर के बहुत सारे वाहनों को नुकसान पहुंचाया।
-
फॉरेस्ट ऑफिसर ने बताया कि यह मादा हाथी है जो शायद खाने की तलाश में भटक कर शहर आ गयी।
-
फॉरेस्ट ऑफिसर ने कहा कि इसने किसी भी आदमी पर हमला नहीं किया है यह खुद बेहद डरी हुई है।
-
सड़क पर घुम रहे हाथी को लोग कुछ दूर से सावधानी से देखते हुए।
-
बैकुंठपुर जंगल से हाथी एक छोटी नदी पार कर के शहर आ गया था और गुस्से में तबाही मचाने लगा।
-
हाथी को शांत करने के लिए उसे तीन बार बेहोशी के इंजेक्शन वाली गोली मारनी पड़ी।
-
प्रशासन ने हाथी को वापस भेजने के लिए एक क्रेन का प्रयोग किया जिससे उसे ट्रक में चढ़ाया गया।
-
हाथी को फॉरेस्ट विभाग के एक स्पेशल पार्क में रखा गया है।
-
फॉरेस्ट विभाग का कहना है कि एक बार बेहोशी की दवा का असर कम होते ही हाथी को जंगल छोड़ दिया जायेगा।