-

ICAI CA IPCC Result: द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) मंगलवार दोपहर चार्टड अकाउंटेंट इंटरमीडिएट इंटेग्रेटेड प्रोफेशनल कंपीटेंस एग्जाम के नतीजे घोषित कर दिए हैं। एग्जाम मई महीने में करवाया गया था।
-
ICAI CA IPCC Result: एग्जाम में काफी संख्या में उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। एग्जाम के बाद से उम्मीदवार अपने नतीजों का इंतजार कर रहे थे। इंस्टीट्यूट इसके साथ ही एग्जाम में 55 फीसदी अंक पाने वाले उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट भी जारी की है। नतीजे और मेरिट लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट http://www.icai.nic.in पर जारी किए गए हैं।
-
ICAI CA IPCC Result: ऐसे करें चेक- सबसे पहले ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। वहां पर दिए गए ICAI CA Intermediate Exam result 2016 लिंक पर क्लिक करें। वहां पर आपको अपने रजिस्ट्रेशन नंबर डालने होंगे। इसके बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक करे। सब्मिट के बटन पर क्लिक करने के बाद आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा। अपने रिजल्ट को सेव करके प्रिंट निकाल लें।
ICAI CA IPCC Result: ईमेल और एसएमएस के जरिए पाएं रिजल्ट- इसके लिए उम्मीदवार को ICAI की वेबसाइट पर रजिट्रेशन करने होगा। रिजल्ट घोषित होने पर उम्मीदवार की ईमेल आईडी पर रिजल्ट भेज दिया जाएगा। एसएमएस से पाने के लिए अपने मोबाइल से मैसेज बॉक्स में जाकर टाइफ करना होगा 'CAINTER<space><six digit IPC examination roll number>' इसके बाद इसे 58888 पर भेजना होगा। रिजल्ट घोषित होने पर मोबाइल पर परिणाम भेज दिए जाएंगे। -
ICAI CA IPCC Result: एग्जाम का रिजल्ट केवल ऑनलाइन ही जारी किया जाएगा। इसे बारे में इंस्टीट्यूट के हेड ऑफिस विश्वास नगर में कोई सूचना ऑफलाइन प्रकाशित नहीं की जाएगी।
-
ICAI CA IPCC 2016: द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया ने मंगलवार (दो अगस्त) को दोपहर चार बजे चार्टड अकाउंटेंट इंटरमिडिएट एग्जाम के नतीजे जारी करने की घोषणा की थी। लेकिन इंस्टीट्यूट ने समय से पहले अपनी ऑफिशियल वेबसाइट http://www.icai.nic.in पर जारी कर दिया।