-
CA Final Result 2016: इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स (ICAI) के मई में कराए गए चार्टड अकाउंटेंट्स (CA) फाइनल एग्जाम 2016 और जून में हुए कॉमन प्रॉफिशन्सी टेस्ट (CPT) परीक्षा के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे। ICAI 18 जुलाई 2016 की दोपहर 2 बजे के करीब रिजल्ट की घोषणा करेगा। जानिए कैसे देखें रिजल्ट-
-
CA Final Result 2016: रिजल्ट और अंक ऑफिशियल वेबसाइट http://www.icai.nic.in पर जारी किए जाएंगे। CA Final result दोनों ऑफिशियल वेबसाइट http://www.icai.nic.in पर http://www.caresults.nic.in देखा जा सकता है। इसके लिए उम्मीदवारों को अपना-अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या पिन नंबर डालना होगा। SMS पर रिजल्ट पाने के लिए पढ़ें अगली स्लाइड-
-
CA Final Result 2016: इसके अलावा परीक्षार्थी एसएमएस के जरिए भी अपने नतीजे जान सकते हैं। इसके लिए उन्हें 58888 पर एसएमएस करना होगा। इसके लिए टाइप करें CAFNL<space>छह अंको का रोल नंबर, और 58888 पर भेज दें।
-
CA Final Result 2016: ICAI ने रिजल्ट के लिए उम्मीदवारों को प्री-रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी दी थी। अगर कोई उम्मीदवार अपने ईमेल पर रिजल्ट चाहता है तो उसे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्री-रजिस्ट्रेशन करना था। उम्मीदवारों को अपना नाम, रोल नंबर, और ई-मेल आईडी डालनी पड़ती।
-
CA Final Result 2016: द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया हर साल सीए सीपीटी एग्जाम मई और नवंबर महीने में करवाता है। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने चार्टड अकाउंटेंट फाइनल एग्जाम 2 मई से 16 मई तक करवाए थे। एग्जाम में हजारों की संख्या में उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था।