-
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के खिलाफ केवल एक मुकदमा चल रहा है। यह मुकदमा अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के कार्यकाल के आईपीएस ऑफिसर अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) ने किया था। आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव पर गंभीर आरोप लगए थे। इसके बाद से ही विवाद खड़ा हो गया था। हाल यह है कि सालों पुराने केस से अब तक मुलायम बरी नहीं हो सके हैं। तो चलिए बताएं, क्या था ये पूरा मामला।
-
1993 बैच के आईपीएस अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) हमेशा से ही सामाजिक मुद्दों को लेकर बेबाक प्रतिक्रिया देते रहे हैं। इसके अतिरिक्त वह कवि और लेखक भी रहे हैं।( ‘रात में घर जाने की रहती है जल्दी’, जब मुलायम सिंह यादव ने बेटे अखिलेश यादव की मंच पर गिनाई थीं कमियां )
-
आईपीएस अमिताभ ठाकुर हमेशा से ही सामाजिक मुद्दों को लेकर बेबाक प्रतिक्रिया देते रहे हैं। मुलायम सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में आपराधिक घटनाओं को लेकर भी वह टिप्पणी करते रहते थे।
-
अमिताभ तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से वअखिलेश यादव सरकार से सीधे-सीधे पंगा ले लिया था।( ‘मुलायम तो बुढ़ा गए हैं, इसलिए हम खड़े हैं साथ’, जब लालू प्रसाद ने अखिलेश यादव का पक्ष लेकर कहा था कुछ ऐसा )
-
अमिताभ ठाकुर का आरोप था कि 15 जुलाई 2015 को मुलायम सिंह यादव ने उन्हें फोन पर धमकी दी थी, जिसको लेकर लखनऊ के पुलिस स्टेशन में तहरीर भी दी थी। अमिताभ ने ऑडियो भी सार्वजनिक कर दिया था।
-
सपा सरकार में मुलायम सिंह यादव से जुड़ा प्रकरण होने के चलते मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो वह कोर्ट की शरण में चले गए थे। कोर्ट के निर्देश पर यह मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस विवाद के चलते अखिलेश सरकार में ठाकुर को निलंबित कर दिया गया था।( मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव को ससुर से मिलती है हमेशा इस बात की हिदायत, कहा-आदत से हूं मजबूर )
-
अपने पिता मुलायम के बचाव में तब अखिलेश ने कहा था कि, क्या नेता जी किसी को समझा नहीं सकते हैं। नेताजी उन्हें भी समझाते हैं। नेताजी किसी को कुछ समझाएं, तो क्या ग़लत बात है।
-
बता दें कि मुलायम ने अपने लोकसभा चुनावी हलफनामें में अपने इस मुकदमे का जिक्र किया है। (All Photos: PTI)
