-

दुनिया का सबसे बेहतरीन मारक हेलिकॉप्टरों में शुमार अपाचे AH-64E मंगलवार को भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल हो गया। ईराक संग जंग और अफगानिस्तान से तालिबानियों के सफाए में अपाचे ने अमेरिकी सेना की काफी मदद की थी। अब यही लड़ाकू हेलीकॉप्टर भारतीय सेना की ताकत बढ़ाएगा। हेलीकॉप्टर अपाचे AH-64E अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। 2020 तक भारतीय वायुसेना के बाड़े से ऐसे 22 हेलीकॉप्टर जुड़ जाएंगे। आइए जानते हैं इस विध्वंसक अपाचे की खूबियों के बारे में। (All Pics: ANI & PTI)
-
अपाचे AH-64E में 30 mm की M230 ऑटोमैटिक गन लगी है। इस गन से 1200 राउंड फायरिंग की जा सकती है।
-
अपाचे 16 एडीएम-114 आर हेलफायर 2 मिसाइलों को ले जाने में सक्षम है।
-
इस हेलीकॉप्टर में मिलीमीटर वेव रडार लगे हैं हथियारबंद दुश्मनों का पता लगा उन्हें लेजर गाइडेड हेलफायर मिसाइल, हाइड्रा-70 एंटी ऑर्मर रॉकेट और 30 मिमी गन से बर्बाद कर सकता है।
-
अपाचे जमीन से होने वाले तमाम हमलों का करारा जवाब दे सकता है।
-
इस हेलीकॉप्टर में खास तरह के सेंसर लगे हैं जिनकी मदद से ये हर मौसम और रात में भी उड़ान भरने में सक्षम है।
-
अपाचे 16 एडीएम-114 अपने दो टर्बोशैफ्ट इंजन की मदद से 284 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है।