-

हैदराबाद में 27 नवंबर को हुए वीभत्स रेप और मर्डर केस के चारो आरोपियों को हैदराबाद पुलिस ने 6 तारीख की सुबह एनकाउंटर में ढेर कर दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी उनकी गिरफ्त से भागने की कोशिश कर रहे थे जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उन्हें मार गिराया। पुलिस के इस एनकाउंटर पर सोशल मीडिया में कई लोग सवाल उठा रहे हैं तो बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो पुलिस की जय-जयकार भी कर रहे हैं। इस एनकाउंटर के बाद हैदराबाद में कहीं पुलिस वालों पर फूल बरसाए गए तो कहीं उन्हें लोगों ने कंधे पर उठाकर जिंदाबाद के नारे भी लगाए।(Photos: ANI)
-
हैदराबाद में महिलाओं ने एनकाउंटर के बाद पुलिसवालों को राखी बांध उनका आभार जताया।
-
राखी बांधने वाली महिलाओं का कहना था कि पुलिसवाले बलात्कारियों के साथ इसी तरह से निपटें।
-
लोगों को हैदराबाद पुलिस के लिए जिंदाबाद के नारे लगाते हुए भी देखा गया।
-
लोगों ने पुलिस वालों को कंधे पर उठाकर उनके एनकाउंटर का समर्थन किया।
-
तमाम लोगों ने पुलिस वालों को मिठाइयां खिलाकर भी उनका धन्यवाद किया।
-
एनकाउंटर स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर वहां इकट्ठा हुई भीड़ ने फूलों की बारिश की।(फोटो सोर्स- पीटीआई)
-
पुलिस द्वारा गैंगरेप के उन चारों आरोपियों के एनकाउंटर को लेकर लोगों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। हालांकि बहुत से लोग इस एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए इसकी जांच कराने की मांग भी कर रहे हैं।