डेरा सच्चा सौदा के चीफ राम रहीम के पापों का घड़ा भर चुका है लिहाजा अब वे 20 साल तक जेल में रहेंगे। साध्वी से रेप के आरोप में जेल गए राम रहीम पर साधकों को नपुंसक बनाने और पत्रकार की हत्या कराने जैसे और भी कई आरोप हैं। अब सवाल ये है कि आखिर जेल में रहने के बाद उनके डेरे की कमाल कौन संभालेगा। -
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि राम रहीम की दो सगी बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है और वे अपने परिवार के साथ खुश हैं। अब चर्चा है कि राम रहीम अपनी तीसरी बेटी जो कि गोद ली हुई हनीप्रीत के डेरा सौपेंगे।
-
खबरें तो ये भी हैं कि राम रहीम के गोद ली हुई बेटी हनीप्रीत के साथ नाजाइज संबंध हैं, लिहाजा बाद में उसके पति ने छोड दिया। तब हनीप्रीत रामरहीम की बेटी बनकर सामने आईं।
वहीं हनीप्रीत रामरहीम के साथ सुनवाई से लेकर जेल छोड़ने तक साथ रहीं। लिहाजा यही वजह है कि अब राम रहीम अपना डेरा हनीप्रीत को सौंप सकता है। -
गुरमीत राम रहीम की सभी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
अगर डेरा प्रमुख अपनी सहमति देते हैं तो हनीप्रीत भी सत्ता संभाल सकती हैं। इस वजह से इनकी नियुक्ति में डेरा प्रमुख के चयन का ऊपर लिखा परिवार वाला नियम भी आड़े नहीं आता है। -
हनीप्रीत की तलाश में लखीमपुर खीरी पहुंची हरियाणा पुलिस
-
वे उनके काफी करीब हैं।