बिहार के समस्तीपुर का रोसड़ा इलाका साम्प्रदायिक तनाव की चपेट में है। यहां के रोसड़ा स्थित गुदरी बाजार में 26 मार्च को जब मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा था तो कुछ असमाजिक तत्वों ने मूर्ति की ओर चप्पल फेंक दी। इसके बाद लोग बेहद गुस्से में आ गये। मंगलवार को सुबह लोग आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मस्जिद के सामने खड़े गये। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी की और यातायात ठप कर दिया। लोगों को काबू में करने पहुंची पर लोगों ने पत्थरबाजी की इस घटना में एएसपी संतोष कुमार का सिर फट गया है। वहीं कुछ बदमाशों द्वारा एक मस्जिद में भगवा झड़ा फहराने की भी खबर आई है। -
घटना के बाद समस्तीपुर में धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इलाके में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है और बड़ी संख्या में फोर्स को तैनात कर दिया गया है। तस्वीर से दिखता है कि ये काफी घना इलाका है यहां पर हिन्दुओं की दुकानें और मस्जिद एक दम सटे हुए हैं। (सारी तस्वीरें पंकज श्रीवास्तव के सौजन्य से)
-
बता दें कि सोमवार को जब मां दुर्गा की प्रतिमा मस्जिद के सामने से विसर्जन के लिए जा रही थी तो एक शरारती शख्स ने मूर्ति की ओर चप्पल फेंक दिया। इसके बाद लोगों का गुस्सा भड़का। वहीं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईजी पंकज दरार ने कहा कि जब जुलूस गुजर रही थी तो छत से किसी बच्चे का चप्पल गिर गया था। हालांकि स्थानीय लोगों ने इस मामले को अपने स्तर पर सुलझा लिया था। बाद में जब लोग मूर्ति विसर्जन कर वापस लौट रहे थे तो कुछ लोगों ने फिर से पत्थर फेंक दिया। जिससे दूसरे समुदाय के लोग नाराज हो गये। यहां एक समुदाय के द्वारा मस्जिद पर भगवा झंडा फहराने से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है। हालांकि पुलिस का कहना है जब उनकी टीम वहां पहुंची तो उन्हें सिर्फ तिरंगा झंडा मिला।
-
इस तस्वीर पर नजर डालें तो लगता है कि बलवाई इस घर में घुस गये थे और लूटपाट मचाई। हालांकि समस्तीपुर पुलिस ने जनसत्ता डॉट काम से बातचीत में दावा किया है कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और लोग अफवाहों पर विश्वास ना करें।
-
मंगलवार को कुछ देर के लिए शहर दंगाईयों के कब्जे में चला गया था। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि लोगों ने बड़े पैमाने पर आगजनी और तोड़फोड़ की है।
-
बता दें कि 25 मार्च को बिहार के औरंगाबाद में भी रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसा हुई थी।