-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रविवार 25 अगस्त को बहरीन में 'द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ़ द रेनेसां' सम्मान से सम्मानित किया गया। पीएम मोदी ने यह सम्मान मिलने पर कहा, 'मैं द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां पाकर बहुत सम्मानित और भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। मैं मेरे लिए और मेरे देश के लिए आपकी मित्रता से भी उतना ही सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं 1.3 अरब भारतीयों की ओर से इस प्रतिष्ठित सम्मान को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं।' यह कोई पहला सम्मान नहीं था जो पीएम मोदी को किसी मुस्लिम देश में मिला। साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक नरेंद्र मोदी को कई मुस्लिम देशों में वहां के प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। (फोटो: @ANI/twitter)
-
इसी साल 24 अगस्त को क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायद' से सम्मानित किया। (फोटो: @PTI)
-
जून 2019 में ही माल्दीव्स ने अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन(Rule of Nishan Izzuddeen) से सम्मानित किया था। (फोटो: @PTI)
-
फरवरी 2018 में पीएम मोदी को फिलीस्तीन में ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ पलेस्टाइन (Grand Collar of the State of Palestine) से सम्मानित किया गया था। (फोटो: @PMOIndia/twitter)
-
जून 2016 में अफगानिस्तान ने पीएम मोदी को आमिर अमानुल्लाह अवार्ड (Amir Amanullah Khan Award) से सम्मानित किया था। (फोटो: @MEAIndia/twitter)
-
अप्रैल 2016 में सउदी अरब ने भारतीय प्रधानमंत्री को किंग अब्दुल अजीज साश अवार्ड (King Abdulaziz Sash Award) से सम्मानित किया था। (फोटो: @PTI)