-
Hema Malini: हेमा मालिनी यपू में मथुरा से लोकसभा सांसद हैं। पिछले दो बार से वह यहां से चुनाव जीत रही हैं। हेमा मालिनी अकसर अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोगों के बीच नजर आती हैं। हाल ही में उन्होंने बृज की चर्चित 84 कोस परिक्रमा की।
-
हेमा मालिनी के मुताबिक इस परिक्रमा का उद्देश्य वहां आने वाले श्रद्धालुओं की समस्याओं का निपटारा है।
-
हेमा मालिनी के साथ बृज तीर्थ विकास परिषद के अधिकारी भी थे।
-
हेमा मालिनी ने परिक्रमा के दौरान अधिकारियों से वहां के हालातों का ब्योरा लिया।
-
रास्ते में पड़ने वाले मंदिरों में रुककर हेमा मालिनी ने माथा भी टेका।
-
बता दें कि 2014 में हेमा मालिनी पहली बार मथुरा से चुनाव जीती थीं। 2019 में भी बीजेपी के टिकट पर जीतकर वह संसद पहुंचीं।
-
हेमा मालिनी के साथ ही उनके सौतेले बेटे सनी देओल भी बीजेपी सांसद हैं। वह पंजाब में गुरदासपुर से चुनाव जीत संसद पहुंचे हैं।
-
(All Photos: Hema Malini Instagram)
