-
आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार पुणे में 2011 के बाद से मंगलवार को तीसरा सबसे गर्म अक्टूबर माह में रहा।. (Express photo by Oshwin Kadhao)
-
शहर में सोमवार रात 8.30 बजे से मंगलवार सुबह 8.30 बजे के बीच 12 घंटे में 104.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।. (Express photo by Oshwin Kadhao)
-
रात के दौरान शहर के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश के साथ तेज आंधी, बिजली और तेज हवाएं चलीं। (Express photo by Oshwin Kadhao)
-
12 घंटे से कम समय में हुई बारिश सोमवार को 170 प्रतिशत से बढ़कर मंगलवार को 339 प्रतिशत हो गई। (Express photo by Oshwin Kadhao)
-
फायर ब्रिगेड ने शहर भर से बाढ़ और जलभराव के कारण फंसे
12 लोगों को बचाया। (Express photo by Oshwin Kadhao) -
इस बीच पुणे जिले के जुन्नार तालुका के एक गांव के 30 परिवारों को सोमवार देर रात एहतियात के तौर पर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया। (Express photo by Oshwin Kadhao)
-
इस अक्टूबर में पुणे शहर में सामान्य 60 मिमी के मुकाबले 263.9 मिमी बारिश (18 अक्टूबर तक) दर्ज की गई। (Express photo by Oshwin Kadhao)
-
मौसम विभाग के अनुसार पुणे 22 अक्टूबर बारिश जारी रहने की संभावना है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रह सकते हैं।(Express photo by Oshwin Kadhao)
-
बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज की एक कार सोमवार को जलमग्न सड़क पर देखी गई (Express photo by Arul Horizon)
-
कार शहर में भारी बारिश के दौरान एनआईबीएम एनेक्स में विबग्योर स्कूल के पास मिली थी। (Express photo by Arul Horizon)