-

सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक बहन कैंसर से पीड़ित अपने भाई को सहारा देती दिख रही है। इस तस्वीर को इन बच्चों की मां ने अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर किया था। इस तस्वीर को लगभग 40 हजार लोगों ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है। वहीं हजारों की संख्या में लोग तस्वीर देख इमोशनल कमेंट कर रहे हैं। तस्वीर के साथ बच्चों की मां ने एक पोस्ट भी शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि जिनके घर में किसी मासूम को कैंसर हो जाए उस परिवार पर क्या बीतती है। (All PICS: Beckett Strong/ Facebook)
-
इस कैंसर से पीड़ित बच्चे का नाम बेकेट स्ट्रांग है। बेकेट को पिछले साल बेहद खतरनाक माना जाने वाला pre-B acute lymphoblastic leukemia डायग्नोज हुआ था। इस बीमारी को जानलेवा माना जाता है।
-
बेकेट की मां कैटलीन बर्ज ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि, 'बेकेट की बहन को तो ये भी नहीं पता है कि उसके भाई को कितनी खतरनाक बीमारी है। वो बस उसकी सेवा करती रहती है।'
-
कैटलीन ने फेसबुक पोस्ट में आगे लिखा कि, 'हमारी बेटी को बस ये पता है कि उसका भाई बीमार है। वह बस अपने सबसे अच्छे दोस्त अपने भाई के हरसंभव तरीके से ख्याल रखने की कोशिश में लगी रहती है।'
-
बेकेट को 4 साल की छोटी सी उम्र में ही इस खतरनाक कैंसर ने अपना शिकार बना लिया है।
-
सोशल मीडिया के माध्यम से बेकेट का परिवार बच्चे के इलाज के लिए फंड इकट्ठा कर रहा है।
-
लोग इस बच्चे के ठीक होने की कामना करते हुए परिवार को हिम्मत बनाए रखने की बातें लिख रहे हैं।
-
कैंसर से जंग लड़ रहे बेकेट स्ट्रांग की मां कैटलीन बर्ज का फेसबुक पोस्ट।