
Parched, Hate Story 2, ugly, Singh vs kaur जैसी फिल्मों में काम करने वाली बॉलीवुड और पंजाबी एक्ट्रेस सुरवीन चावला के घर में किलकारी गूंजने वाली है। जी हां, इन दिनों सुरवीन चावला अपनी प्रेग्नेंसी को खूब एंजॉय कर रही हैं। गौरतलब है कि सुरवीन ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में कुछ वक्त पहले खुलासा किया था। वह अक्सर अपने बेबी बंप की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम की तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रेग्नेंसी के दिनों में सुरवीन काफी आउटिंग भी करती हैं। कुछ दिन पहले वह अपने दोस्तों के साथ काफी चिल करते नजर आई थीं। हाल ही में सुरवीन चावला ने Tea Valley Filmfare Glamour and Style Awards के दौरान बेबी बंप के साथ रेड कारपेट पर अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा। इस दौरान हेट स्टोरी 2 एक्ट्रेस ने लेमन ग्रीन कलर की डिजाइनर ड्रेस पहनी। बेबी बंप के साथ सुरवीन अवॉर्ड फंक्शन में काफी स्टायलिश दिखीं। देखिए सुरवीन की ग्लैमरस तस्वीरें। (All Pics- Surveen Chawla) -
बता दें कि सुरवीन ने अपने बॉयफ्रेंड अक्षय ठक्कर से इटली में 2015 में शादी की थी। उन्होंने अपनी शादी को 2017 तक सीक्रेट रखा। दिसंबर 2017 में उन्होंने शादी की पिक्चर्स शेयर की थीं।

सुरवीन फिल्मों के अलावा अपने बोल्ड अंदाज को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। -
सुरवीन ने फिल्मों में आने से पहले छोटे पर्दे पर भी काम किया है। वह 'कहीं तो होगा', 'कसौटी जिंदगी की' और 'काजल' जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में नजर आ चुकी हैं।
-
टीवी शो और फिल्मों के अलावा सुरवीन वेब सीरिज सेक्रेड गेम्स में भी अभिनय कर चुकी हैं।
-
इन दिनों वह काम से ब्रेक लेकर अपनी एंजॉय करती हैं।
-
नियोन ग्रीन की इस ड्रेस में सुरवीन काफी गॉर्जियस दिख रही हैं।
-
बेबी बंप को फ्लॉन्ट करतीं सुरवीन।
-
सुरवीन का दिलकश अंदाज।