-
हर्ले डेविडसन की बाइक अपने दमदार इंजन और जबरदस्त आवाज के कारण दुनियाभर में बाइक के शौकीन लोगों की पहली पसंद है। लेकिन अब हर्ले डेविडसन कुछ ऐसा लेकर आए हैं, जिससे बाइक के शौकीन लोगों के दिल की धड़कन बढ़ना लाजमी है। जी हां, हर्ले डेविडसन ने अपना नया ब्लू एडिशन पेश किया है, जो कला और ताकत का बेजोड़ नमूना लग रहा है। बता दें कि यह बाइक 1.8 मिलियन डॉलर या 12.18 करोड़ रुपए की कीमत के साथ दुनिया की सबसे महंगी बाइक है। इससे पहले सबसे महंगी बाइक का रिकॉर्ड 1951 मॉडल की विंसेंट ब्लैक थंडर थी, जिसकी कीमत 6.3 करोड़ रुपए थी। वहीं यदि आप इस बाइक को भारत लाने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको 25 करोड़ रुपए की भारी भरकम रकम खर्च करनी होगी। (IMAGE SOURCE-Youtube/NFS Motorcycle/video grab image)
-
बता दें कि इस बाइक के डिजाइन के लिए स्विस वॉच और ज्वैलरी ब्रांड बचरर और बाइक कस्टम कंपनी बंडरबाइक ने हर्ले डेविडसन के साथ हाथ मिलाया है। जिस कारण इस बाइक का डिजाइन एक अलग ही मुकाम पर पहुंच गया है। (IMAGE SOURCE-Youtube/NFS Motorcycle/video grab image)
-
हर्ले डेविडसन के खास ब्लू एडिशन हेंड मेड है और 8 लोगों ने मिलकर 2500 घंटे काम करके इस खास बाइक को तैयार किया है। उल्लेखनीय है कि इस बाइक के टॉप पर लगे हीरे इस बाइक को लग्जरी से भरपूर बना देते हैं। । (IMAGE SOURCE-Youtube/NFS Motorcycle/video grab image)
-
इस बाइक में 360 हीरों का इस्तेमाल किया गया है, वहीं बाइक के स्कू और थ्रोटल वॉल्व गोल्ड प्लेटेड हैं। बाइक में कस्टम फ्रेम रिम और क्लीयर कवर लगाए गए हैं। । (IMAGE SOURCE-Youtube/NFS Motorcycle/video grab image)
-
बाइक के फ्यूल टैंक में एक एक्सक्लूसिव कार्ल एफ. बचरर की बेहतरीन घड़ी और बचरर ज्वैलरी की एक रिंग भी लगायी गई है। जो इस बाइक को गजब लुक दे रही है। । (IMAGE SOURCE-Youtube/NFS Motorcycle/video grab image)