-
रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार भारत में काफी हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी (Rakhi 2023) बांधती है और बदले में भाई जीवनभर उसकी रक्षा का वादा करता है। राजनीति में भी राखी का बड़ा महत्व है। कई महिला नेता हैं या रही हैं जिन्होंने राजनीति की डोर से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया है। आइए डालते हैं एक नजर(Photo: PTI):
-
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को राखी बांध चुकी हैं। जब जगदीप धनखड़ बंगाल के राज्यपाल बना कर भेजे गए थे तब ममता ने राजभवन जाकर उन्हें राखी बांधी थी। (Photo: PTI)
-
ममता बनर्जी बंगाल के राज्यपाल रहे केशरी नाथ त्रिपाठी को भी राखी बांध चुकी हैं। (Photo: PTI)
-
वैसे बता दें कि इस बार रक्षाबंधन पर ममता बनर्जी अमिताभ बच्चन के साथ रहेंगी। वह मुंबई उनके बंगले पर जाकर राखी बांधेंगी। (Read Also: इस बार अमिताभ बच्चन की कलाई में बंधेगी ममता बनर्जी की राखी)
-
बसपा चीफ मायावती और लालजी टंडन के बीच भी भाई बहन का चर्चित रिश्ता था। मायावती उन्हें राखी बांधा करती थीं। हालांकि दोनों के बीच कई मौकों पर राजनीतिक खटास भी लोगों ने देखी। (Photo: PTI)
-
मायावती ने साल 2018 में INLD के नेता अभय चौटाला को राखी बांधी थी और उनको अपना भाई बना लिया था। (Photo: PTI)
-
बीजेपी नेता साध्वी निरंजन ज्योति मुख्तार अब्बास नकवी को अपना भाई मानती हैं और उन्हें राखी भी बांधती हैं। (Photo: PTI)
-
दिवंगत बीजेपी नेत्री सुषमा स्वराज वेंकैय्या नायडू कोौ अपना भाई मानती थीं और उन्हें राखी बांधती थीं। (Photo: PTI)
-
गुजरात की पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल पीएम मोदी को अपना भाई मानती हैं। वह उन्हें राखी भी बांधती हैं। (Photo: PTI)
-
पीएम नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान से भी राखी आती है। वहां से मोहसिन शेख नाम की महिला हर साल प्रधानमंत्री को राखी भेजती हैं और उनकी कुशलता की कामना करती हैं। (Photo: PTI)