-

फरवरी के पहले वीकेंड से वेलेंटाइन cowndown शुरू हो गया है। रोज डे के बाद आज का दिन सभी लवर्स के लिए प्रपोज डे है, इस दिन वे अपने दिल की बात आखिरकार जुवां पर ले ही आते हैं। फिर चाहे वो आम यंगस्टर्स हो या फिर बी-टाउन स्टार्स। लिहाजा वेलेंटाइन सेलिब्रेट करने का हर किसी का अपना-अपना तरीका है। वेलेंटाइन Cowndown में आज का दिन प्रपोज डे है। आज कई लवर्स एक दूसरे को प्रपोज करने में जुटे हैं, लेकिन हम यहां आपको बी-टाउन के लव कपल्स के बारे में बताएंगे, कि आखिर उनका प्रपोज करने का कैसा था अंदाज-ए-बयां। बॉलीवुड में तमाम ऐसी मिसालें हैं जहां हिंदू अभिनेताओं ने मुस्लिम महिलाओं से तो मुस्लिम सेलेब्रिटी ने हिंदू युवकों से शादी कर मुहब्बत के आगे मजहब को बेमानी साबित कर दिया है। इनमें सबसे चर्चा करेंगे किंग ऑफ रोमांस के नाम से पहचान बनाने वाले शाहरुख खान की।
-
समंदर किनारे शाहरुख ने किया गौरी को प्रपोज<br/><br/>बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान की प्रेम कहानी दिल्ली की एक पार्टी से शुरू हुई। पहली ही नजर में गौरी ने शाहरुख दिल में जगह बना ली। फिर शुरू हुआ दोस्ती का सिलसिला। मुंबई में समंदर किनारे शाहरुख ने गौरी को प्रपोज किया और गौरी ने भी इसके लिए हामी भर दी। शाहरुख-गौरी की शादी 1991 में हिन्दू रीति-रिवाज से हुई।
इनमें शाहरुख के बाद सैफ अली खान का नाम भी आता है, जिन्होंने मोहब्बत के आगोश में अपने से छोटी करीना को दुल्हन बनाया। करीना कपूर-सैफ अली खानः करीना कपूर ने सैफ अली खान से शादी की। सैफ की ये दूसरी शादी है, बेबो से पहले सैफ ने अमृता सिंह से शादी की थी। हालांकि सैफ से पहले करीना शाहिद के साथ अफेयर में थी। सैफीना के सैफीना के नाम पहचाने वाली करीना की लव स्टोरी की शुरुआत फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान हुई थी। जिसके बाद दोनों में मुलाकातें और करीबियां बढ़ती चली गईं। दोनों ने मीडिया के सामने कभी भी अपने रिश्ते को कबूलने से परहेज नहीं किया। बाद में इनकी शादी का जश्न जरूर एक वीकेंड तक चला। बॉलीवुड के तीसरे खान की, इन्होंने भी एक प्यार में आकर जातिवाद को दरकिनार कर विवाह रचाया। किरण से आमिर की पहली मुलाकात 'लगान' की शूटिंग के दौरान हुई। लेकिन यह पहली बार नहीं था जब किरण ने आमिर को देखा हो। किरण सिर्फ 14 साल की थीं जब आमिर की पहली फिल्म 'कयामत से कयामत तक' रिलीज हुई थी। घर के नए वीसीआर पर उन्होंने यह फिल्म देखी थी। किरण को फिल्म पसंद आई थी और आमिर के लिए एक ही बात मन में आई 'लड़का क्यूट है'। किरण को क्या पता था कि यही क्यूट लड़का एक दिन उनका पति होगा। इसीलिए आगे चल कर जब किरण को आमिर की प्रोडक्शन कंपनी में काम करने का ऑफर मिला तो उन्होंने फट से हां कर दी। किरण आमिर से पहली बार एक बस में मिली थीं जहां लगान की पूरी टीम भुज जा रही थे और वहीं से किरण के लिए जैसे सब बदलने लगा। किरण की ईयरिंग यानि कान की बालियां। ये वहीं ईयरिंग थे जो आमिर ने फिल्म लगान में भुवन के किरदार में पहने हैं। हालांकि आमिर को काफी समय तक याद भी नहीं था कि किरण की कोई अमानत उनके पास पड़ी है। इसके बाद वे 'दिल चाहता है' की शूटिंग के दैरान मिले जहां किरण ने उन्हें यह बात याद दिलाई। अभिनेता रितिक रोशन और सुजैन खान आज भले ही एक-दूसरे से अलग हो गये हो लेकिन रितिक ने सुजैन को अपने तरीके से प्रपोज किया था। जी हां, जिन्होंने सुजैन के दिल में जगह बनाने के सपने एक ट्रैफिक सिग्नल में ही देख डाले। इसके बाद अपनी नई दोस्त को रितिक ने कॉफी मग में रिंग डालकर सुजैन का दिया था जिसे सुजैन ने बिना किसी इग्नोरेंस के एक्सेप्ट कर लिया। कॉफी मग में रिंग डालकर सुजैन को किया था प्रपोज<br/><br/>2014 में एक-दूसरे से अलग हुए ऋतिक रोशन और सुजैन खान की प्रेम कहानी काफी दिलचस्प थी। ऋतिक ने सुजैन पहली बार एक ट्रैफिक सिग्नल पर देखा था और वे पहली नजर में ही अपना दिल सुजैन को दे बैठे थे। ऋतिक ने सुजैन को एक कॉफी मग में रिंग डालकर प्रपोज किया था। सुजैन ने भी ऋतिक के इस रोमांटिक अंदाज से किए गए प्रपोजल स्वीकार कर लिया। ऋतिक और सुजैन साल 2000 में शादी के बंधन में बंधे और फिर 2014 में वे दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए। इसके बाद वर्ष 2000 में दोनों की शादी हुई लेकिन 16 साल बाद 2014 में दोनों अलग हो गए। एक दौर में अक्षय कुमार के इश्क के किस्से काफी मशहूर थे। उनका नाम उस दौर की लगभग बॉलीवुड की हर बड़ी एक्ट्रेस के साथ जुड़ा है। रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी के साथ उनके अफेयर की खबरें तो इतनी ज्यादा पॉपुलर थीं कि सुनने वालों को लगने लगा था कि अक्षय शायद इन्हीं में से किसी से शादी कर लेंगे, लेकिन आखिर में उन्होंने ट्विंकल खन्ना का हाथ थामा। 17 जनवरी, 2001 को अक्षय कुमार, ट्विंकल के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे। अजय और काजल के बीच ‘लव एट फ़र्स्ट साइट’ या पहली नज़र का प्यार जैसा कुछ नहीं हुआ। दोनों फ़िल्म 'हलचल' की शूटिंग पर मिले थे। पहले दोस्त बने लेकिन अजय से पहली बार काजोल मिली थी तो वे अक्सर उन्हें नदी के किनारे अकेले बैठा देखा करती थीं। दोनों ज़्यादा बातें नहीं करते थे। इस फिल्म के बाद दोनों ने एक साथ कई फिल्में कीं जो बेहद हिट रहीं जैसे ‘इश्क’, ‘प्यार तो होना ही था’, ‘दिल क्या करे’, ‘राजू चाचा’ और ‘यू मी और हम’। समय के साथ अजय और काजोल का प्यार परवान चढ़ता गया और आखिरकार 1999 में दोनों ने शादी कर ली। शादी देवगन हाउस में परंपरागत महाराष्ट्रियन स्टाइल में हुई थी। हाल ही अपना 40वां जन्मदिन मना चुके अभिनेता अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी को 9 साल हो चुके हैं। इनकी लव स्टोरी भी के किस्से तो आप सनते ही रहते हैं। अभिषेक- ऐश्वर्या मणि रत्नम की मूवी गुरू के दौरान न्यूयॉर्क में मिले थे। इसके बाद ही जूनियर बच्चन ने ऐश को प्रपोज किया था। पहली बार में ही ऐश ने अभि के प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया। मांगलिक ऐश से शादी करने के लिए बच्चन परिवार को लंबी पूजा करानी पड़ा इसके बाद ने सात फेरे लिए। बता दें कि एक-दूसरे से मिलने के पहले जहां ऐश सलमान के साथ अफेयर में रह चुकी थीं, तो वहीं अभिषेक भी कई एक्ट्रेस के साथ अफेयर के चर्चों में शुमार थे। बालकनी में अभिषेक ने ऐश्वर्या से कहे तीन शब्द<br/><br/>न्यूयॉर्क में मणि रत्नम की फिल्म 'गुरु' की शूटिंग के दौरान अभिषेक ने ऐश्वर्या राय को प्रपोज किया। हुआ यूं कि दोनों ही कलाकार एक ही होटल में ठहरे थे। एक रोज कमरे की बालकनी में अभिषेक ने ऐश्वर्या को अपने दिल की बात कही। फिर क्या था ऐश्वर्या ने भी अभिषेक के प्रपोजल को स्वीकार कर लिया। -
अनोखा था फरदीन का नताशा को प्रपोज करने का अंदाज<br/><br/>अभिनेता फरदीन खान ने अपनी पत्नी को फ्लाइट में प्रपोज किया था। फरदीन और नताशा ट्रांस लंदन से अमेरिका जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में फरदीन ने नताशा को 'आई लव यू' कहा था।
बॉलीवुड अभिनेता आर. माधवन का कहना है कि अपनी सांवली रंगत के कारण उन्हें डर था कि उनकी शादी होगी भी या नहीं। लेकिन एक दिन माधवन को उनकी एक स्टूडेंट ने साथ डेट पर चलने को कहा और वे तुरंत राजी हो गए। ये भी कह डाला कि मेरा रंग सांवला है और मुझे लगता था कि पता नहीं कभी मेरी शादी होगी या नहीं, इसलिए मुझे लगा कि यह अच्छा मौका है और मैंने यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। लंबे अफेयर के बाद 1999 में उन्होंने सरिता से शादी कर ली। 2005 में उनके बेटे वेदांत का जन्म हुआ। बता दें कि सरिता माधवन की कुछ फिल्मों में बतौर कॉस्टयूम डिजाइनर काम भी कर चुकी हैं। -
रूमानी माहौल और आयुष्मान खुराना-ताहिरा का इश्क<br/><br/>गायक और अभिनेता आयुष्मान खुराना पंजाब यूनिवर्सिटी में मॉस कम्युनिकेशन की पढ़ाई के दौरान ही ताहिरा पर मर मिटे। हालांकि शर्मीले आयुष्मान ने ताहिरा को प्रपोज करने के लिए संगीत, लाल गुलाब से सजे रूमानी माहौल तैयार किया और पिर कैंडिल लाइट डिनर पर अपने दिल की बात कही।
बॉलीवुड अदाकारा असिन थोट्टूमकल ने माइक्रोमैक्स के सह संस्थापक राहुल शर्मा के साथ पहले ईसाई रीति रिवाज और फिर हिन्दू रीति रिवाजों से शादी की। दोनों की लव-स्टोरी अक्षय कुमार के जरिए शुरू हुई थी।