-
जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत मंगलवार को पहली बार हरियाणा के सिरसा में एक कार्यक्रम के दौरान नजर आईं। मौका था डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बाबा शाह मस्ताना बलुचिस्तानी के 128वां जन्मदिवस का। जेल से बाहर आने के बाद हनीप्रीत को पहचान पाना काफी मुश्किल हो गया है। हनीप्रीत का चेहरा काफी बदल गया है। उनके चेहरे से मुस्कान गायब दिखी। चेहरा भी कुछ सूजा हुआ दिखने लगा है। (सबसे दाईं और काले सूट में बैठी हैं हनीप्रीत। फोटो- एएनआई)
-
इससे पहले हनीप्रीत की ये तस्वीर सामने आई थी जब वह जमानत पर जेल से बाहर आ रही थीं।(फोटो- ANI)
-
पिछले साल कोर्ट में पेशी के दौरान कुछ इस तरह दिखी थीं हनीप्रीत।(Express file Photo/Jasbir Malhi)
-
बता दें कि यौन शोषण मामले में राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद 25 अगस्त 2017 को पंचकूला में हिंसा भड़की थी। इसमें 36 लोगों की जान गई थी। इस मामले में हनीप्रीत पर भी आरोप लगे थे।
-
गिरफ्तारी की तलवार लटकती देख हनीप्रीत मौके से फरार हो गई थीं।
-
पुलिस 38 दिनों तक हनीप्रीत को ढूंड़ती रही फिर जाकर उसे गिरफ्तार कर सकी थी।
-
गिरफ्तारी के बाद से हनीप्रीत अंबाला जेल में बंद थीं।
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हनीप्रीत सुनारिया जेल में बंद अपने 'पिता' राम रहीम से मुलाकात के लिए बेचैन हैं। इसके लिए हनीप्रीत ने जेल में अर्जी भी डाली है।