-
किसी प्लेबॉय का जिक्र आते ही सबके जहन में किसी कम उम्र के गोरे-चिट्टे, बोल्ड-बिंदास लड़के की छवि बनना शुरू हो जाती है। ऐसे में आज हम बात करेंगे एक 50 साल के प्लेबॉय की, जिसे देख उसकी उम्र का अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल है। ये प्लेबॉय इटली का मिलेनियर गियानलूका वाछी है। जिनकी टोन्ड और टैटू से भरी फिट बॉडी को देख आप इन्हें एक यंगस्टर ही समझेंगे। गियानलूका अपनी लग्जीरियस लाइफस्टाइल की वजह से सोशल मीडिया में काफी फेमस हैं। वह आए दिन अपनी फोटो को अपने इंस्टाग्राम उकाउंट पर शेयर करते रहते हैं। गियानलूका के इंस्टा अकाउंट को देखने के बाद ये साफ हो जाता है कि उन्हें इस तरह शान से रहना और उसे शो-ऑफ करना बेहद पसंद है। वह अब तक अपने इंस्टा अकाउंट पर 2,734 फोटो शेयर कर चुके हैं। उन्हें इंस्टा पर फॉलो करने वालों की संख्या करीब 11 मिलियन है। कुछ समय पहले इस प्लेबॉय ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद से जुड़ी काफी बातें शेयर की हैं। चलिए आपको बताते हैं गियानलूका की लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें।
-
गियानलूका खुद को फिट रखने के लिए रोजाना जमकर वर्कआउट करते हैं। उनका कहना है कि वह जब भी खुद को देखते हैं उन्हें वह मोटे और खराब लगते हैं। उन्हें अपनी फोटो कभी पसंद नहीं आई।
-
गियानलूका यूं तो काफी लड़कियों के साथ नजर आते हैं लेकिन वह खुद को बेहद शर्मिला बताते हैं। उनका कहना है कि मैं बेहद शर्मीला हूं। मुझमें लड़कियों से बात करने की हिम्मत ही नहीं है।
-
उन्होंने साल 2013 में इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया। तब मेरी उम्र 45 साल थी। मुझे लगा अभी कुछ ज्यादा देर नहीं हुई है। इंस्टा पर अकाउंट बनाने की सलाह उनके एक दोस्त और बच्चों ने दी थी।
-
वाछी का कहना है कि वह फोटो को लेने के लिए किसी तरह की तैयारी नहीं करते हैं। वह नेचुरल रहते हैं। यहां तक की अगर मेरा मन होता है सड़क पर फोटो क्लिक करने का तो मैं क्लिक कर लेता हूं।
-
गियानलूका वाछी का कहना है कि मैं जैसी लाइफ जीता हूं उसे ही दिखाता हूं। मैं एकदम ऐसा ही हूं। मैंने खुद को सोशल मीडिया के सामने खोलकर रख दिया है।
-
गियानलूका के इंस्टाग्राम पर कई डांसिंग वीडियोज भी हैं। जिनमें वह लड़कियों के साथ नाचते नजर आ रहे हैं। इसके बारे में गियानलूका ने कहा मैं कुछ भी तैयारी नहीं करता हूं। मैं जो हूं वैसा ही रहता हूं और यही वजह है कि लोग मुझे पसंद करते हैं। अगर कुछ भी फेक होता तो लोग उसे पसंद ही नहीं करते।
-
गियानलूका कभी सेल्फी नहीं लेते हैं। वह अपनी फोटो क्लिक करवाने के लिए एक लड़की को बोलते हैं।
-
गियानलूका के शरीर पर काफी टैटू हैं। उन्होंने अपना पहला टैटू 33 साल की उम्र में करवाया था।
गियानलूका को ढेर सारी ज्वैलरी पहनना भी काफी पसंद है। (All Photos source: Instagram)
