-
गीता करीब 16 वर्ष पहले भूलवश सीमापार कर पाकिस्तान पहुंच गई थी। (फोटो: एपी)
-
23 वर्षीया गीता कराची से पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स की उड़ान संख्या पीके 272 से सुबह साढे दस बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची जहां उसका गर्मजोशी से स्वागत किया गया । (फोटो: एपी)
-
गीता ने उजला-लाल रंग का सलवार सूट पहना था और सिर दुपट्टे से ढंक रखा था । यहां आने पर उसने इंतजार कर रहे लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया । (फोटो: एपी)
-
समझा जाता है कि आज से 16 वर्ष पहले जब लाहौर रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तान रेंजर्स ने उसे समझौता एक्सप्रेस में अकेला बैठा पाया तब वह 7 या 8 वर्ष की थी। उसे एधी फाउंडेशन की बिलकिस एधी ने गोद ले लिया और तब से वह उनके साथ कराची में रह रही थी । बिलकिस और उसके पोते पोतियां साद और सबा एधी भी गीता से साथ आए हैं । (फोटो: एपी)
-
गीता की कहानी सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के पर्दे पर आने के बाद प्रकाश में आई जिसमें फिल्म का हीरो एक बच्ची को उसके परिवार तक पहुंचाता है जो भारत आयी अपनी पाकिस्तानी मां से बिछड़ गयी थी। (फोटो: एपी)
-
पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त टी सी ए राघवन और उनकी पत्नी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निर्देश पर अगस्त में गीता से मिले थे । विदेश मंत्री ने उन्हें गीता से मिलने और उनके परिवार का पता लगाने को कहा था। (फोटो: एपी)
कराची से पीआईए के विमान में सवार होने से पहले गीता ने उसका ध्यान रखने के लिए पाकिस्तान के लोगों को धन्यवाद दिया । एधी फाउंडेशन के फैसल एधी ने कराची में संवाददाताओं से कहा कि वे सोशल मीडिया के जरिये गीता से सम्पर्क बनाये रखेंगे और उससे मिलने भी जायेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ वह वास्तव में हमसे अलग नहीं हुई है । ’’ (फोटो: एपी) -
इससे पहले सूत्रों ने कहा था कि गीता ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग द्वारा उसे भेजे गए चित्र में अपने पिता, सौतेली मां और संबंधियों को पहचान लिया । समझा जाता है कि उसका परिवार बिहार में रहता है । सुषमा स्वराज ने कहा था कि डीएनए जांच के बाद गीता को उसके परिवार को सौंपा जायेगा। मंत्रालय ने कहा था कि गीता देश लौटेगी क्योंकि वह भारत की बेटी है, चाहे उसके परिवार का पता चलता है या नहीं । (फोटो: एपी)
