-
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के रिटायरमेंट को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। गौतम अडाणी ने 70 साल की उम्र में पद छोड़ने की योजना बनाई है, अभी वह 62 साल के हैं। उन्होंने ब्लूमबर्ग को दिए इंटरव्यू में अपने रिटायरमेंट प्लान के बारे में बताया है।
-
दरअसल, उन्होंने इंटरव्य में रिटायरमेंट के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि वह 70 साल तक काम करेंगे और 2030 के दशक की शुरुआत में अपना पूरा काम नए मालिक को सौंप देंगे। (REUTERS Photo)
-
यह पहली बार है जब गौतम अडानी ने अपने रिटायरमेंट और उत्तराधिकारी को लेकर बात की है। वह 70 साल की उम्र में रिटायरमेंट के बाद अपने बेटों और भतीजों को अडानी ग्रुप की कमान को सौंपने की प्लानिंग कर रहे हैं।
-
गौतम अडानी जब रिटायर होंगे तो उनके चार उत्तराधिकारी – बेटे करण और जीत और भतीजे प्रणव और सागर फैमिली ट्रस्ट की तरह बेनिफिशियरी (लाभार्थी) बन जाएंगे।
-
अडाणी ग्रुप की वेबसाइट के अनुसार गौतम अडाणी के बड़े बेटे करण अडाणी, अडाणी पोर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, जबकि उनके छोटे बेटे जीत अडाणी, अडाणी एयरपोर्ट्स के डायरेक्टर हैं।
-
वेबसाइट के अनुसार प्रणव अडाणी, अडाणी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर हैं और सागर अडाणी, अडाणी ग्रीन एनर्जी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रणव और करण चेयरमैन बनने के लिए सबसे बड़े दावेदार हैं।
-
गौतम अडाणी ने कहा, “बिजनेस में स्थिरता के लिए उत्तराधिकार बहुत महत्वपूर्ण हैं। मैंने यह ऑप्शन दूसरी पीढ़ी पर छोड़ दिया है क्योंकि बदलाव ऑर्गेनिक, ग्रैजुअल और सिस्टेमेटिक रूप से होना चाहिए।”
-
अडानी ग्रुप के पोर्टफोलियों की बात करें तो इसमें 10 लिस्टेड कंपनिया हैं,जिसका टोटल मार्केट कैप करीब 21.3 हजार करोड़ डॉलर है। ग्रुप का कारोबार कोल ट्रेडिंग, माइनिंग, लॉजिस्टिक्स, पावर जेनरेशन और डिस्ट्रीब्यूशन तक फैला हुआ है। अडाणी ग्रुप ने सीमेंट इंडस्ट्री में भी एंट्री की है। (Photos: Express Archive)
(यह भी पढ़ें: स्टीव जॉब्स, बिल गेट्स जैसे दिग्गज अरबपतियों ने कम उम्र में ही दुनिया में लहराया अपना परचम, मार्क जुकरबर्ग की उम्र कर देगी हैरान)