-

राजनीति और बाहुबल का संबंध काफी पुराना रहा है। भारतीय राजनीति ने ऐसे कई उदाहरण देखे हैं जब बाहुबलियों का सवारी संसद और विधानसभाओं तक पहुंची है। अपने क्षेत्र में इन बाहुबलियों के दबदबे को देखते हुए राजनीतिक पार्टियां उनपर दांव खेलती रही हैं। एक जमाना था जब अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी, शहाबुद्दीन, डीपी यादव और राजा भैया जैसे दबंग संसद और विधानसभाओं में राजनीति और बाहुबल के समीकरण को पूरे हनक से साबित करते दिखते थे। लेकिन धीरे-धीरे इन लोगों के कारनामों का कच्चा-चिट्ठा बाहर आते गया और इनमें से बहुत से जेल के अंदर होते गए। कुछ जो जेल के बाहर हैं उन पर भी अब राजनीतिक कृपा थोड़ी कम हो गई है। आइए डालते हैं इन बाहुबलियों के बेटों पर एक नजर और जानते हैं कि ये लोग क्या कर रहे हैं।
-
जेल में बंद चल रहे बाहुबली मुख्तार अंसारी का बड़ा बेटा अब्बास अंसारी नेशनल लेवल का शूटर है। अब्बास ने तमाम अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीता है। अब्बास यूपी के घोसी से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुका है। अब्बास इन दिनों चर्चा में है। यूपी एसटीफ ने उसके दिल्ली के वसंत कुंज स्थित फ्लैट से तमाम अवैथ हथियार बरामद किये हैं। (Photo: Abbas Ansari Facebook)
-
अतीक अहमद फूलपुर से सांसद रह चुके हैं। अतीक का नाम बाहुबलियों में शुमार है। अतीक अहमद का का बेटा उमर अहमद पिता की राजनीतिक विरासत संभालने के साथ ही रियल स्टेट का कारोबार भी करता है। (Photo: Atiq Ahmed Fan page Facebook)
-
बिहार के सीवान से सांसद रह चुके बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे का नाम ओसामा शहाब है। ओसामा अपने पिता की राजनीतिक विरासत को देख रहा है। इस तरह की चर्चा थी कि ओसामा सीवान से राजद के टिकट पर 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ सकता है। हालांकि राजद ने ओसामा की मां हिना शहाब पर दांव खेला था। ओसामा ने चुनाव में मां के लिए कैम्पेनिंग की थी। (Photo: Osama wahab Facebook)
-
यूपी के बाहुबली सांसद रह चुके डीपी यादव के बेटे का नाम विकास यादव है। विकास यादव इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद है। विकास अपनी बहन के प्रेमी नीतीश कटारा की हत्या का दोषी है।(Photo: Indian Express)
-
प्रतापगढ़ के बाहुबली राजा भैया के दो बेटे हैं, शिवराज और बृजराज। दोनों अभी छोटे हैं और पढ़ाई कर रहे हैं। पिछले साल राजा भैया के दोनों बेटों की यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ के साथ तस्वीर वायरल हुई थी। उस समय ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि राजा भैया भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। (Photo: Raja Bhaiya Fan Page)