-

तेलुगू देशम पार्टी के नेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) राजनीति के माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं। वह तीन बार आंध्र प्रेदश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। यूं तो राजनीति के मैदान में उन्हें पटखनी देना आसान नहीं है लेकिन आर्थिक स्थिति की बात करें तो वो अपने 6 साल के पोते से लगातार दूसरे साल मात खा गए हैं। जी हां चंद्रबाबू नायडू अपने 6 वर्षीय पोते नारा देवांश से 'गरीब' हैं।
-
नारा देवांश की संपत्ति अपने दादा चंद्रबाबू नायडू से करीब 15.6 करोड़ रुपये अधिक है।
-
चंद्रबाबू नायडू के बेटे लोकेश ने लगातार 9वें साल अपने पूरे परिवार की संपत्ति का ब्योरा दिया है।
-
तेलुगू देशम पार्टी के नेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) राजनीति के माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं। वह तीन बार आंध्र प्रेदश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। यूं तो राजनीति के मैदान में उन्हें पटखनी देना आसान नहीं है लेकिन आर्थिक स्थिति की बात करें तो वो अपने 6 साल के पोते से लगातार दूसरे साल मात खा गए हैं। जी हां चंद्रबाबू नायडू अपने 6 वर्षीय पोते नारा देवांश से 'गरीब' हैं।
-
लोकेश ने पिता चंद्रबाबू नायडू पहले की कुल संपत्ति 3.87 करोड़ रुपये बताई है। हालांकि होम लोन के कारण उन पर 5.13 करोड़ रुपये की देनदारी भी है।
नारा देवांश के पास 19.42 करोड़ रुपये की संपत्ति है। देवांश के ऊपर किसी तरह की देनदारी भी नहीं है। -
वहीं अगर लोकेश के खुद की संपत्ति की बात करें तो वो पिछले साल के मुकाबले 2 करोड़ रुपये की 'गरीबी' झेल रहे हैं। इस बार उनकी संपत्ति की कुल कीमत अब 19 करोड़ है। इसके साथ ही उन पर 5.70 करोड़ रुपये की देनदारी भी है।