
इस साल सरकार की ओर से भारतीय रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को खान-पान, मनोरंजन और WIFI जैसी कई सौगातें दी हैं तो वहीं दूसरी ओर खबर आ रही हैं कि हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को भारत सरकार की ओर से अब जल्द उपहार मिल सकता है। 
दरअसल, सरकार की ओर से जल्द ही इंडियन एयरलाइंस में उड़ान भरने के दौरान जल्द ही यात्रियों को Wi Fi की सुविधा मिलेगी। -
सिविल एवियेशन सेक्रेटरी आरएन चौबे ने बताया, कि जल्द ही वो दिन आएंगे जब इंडियन एयरलाइंस में यात्रा करने वाले यात्री इंटरनेट का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि कछ दिनों में इस संबंध में फैसला होने की संभावना है।

दरअसल, सरकार की ओर से जल्द ही इंडियन एयरलाइंस में उड़ान भरने के दौरान जल्द ही यात्रियों को Wi Fi की सुविधा मिलेगी। -

चौबे ने कहा 'हो सकता है आने वाले 10 दिन के अंदर ही प्लेन के अंदर वाई-फाई सुविधा के बारे में घोषणा कर दी जाए। उन्होंने यह जानकारी एयर पैसेंजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (APAI) के सिलवर जुबली सेलिब्रेशन के कार्यक्रम के दौरान दी थी। चौबे से भारतीय हवाई सीमा में प्लेन के अंदर वाई-फाई के इस्तेमाल को लेकर सवाल पूछा गया था। -
उन्होंने कहा कि अनुमति के बाद सबसे जरूरी होगा कि कॉल्स और डाटा को ट्रैक किया जा सकता है या नहीं।' उन्होंने कहा कि यदि जरूरी हुआ तो एजेंसियों की डाटा तक पहुंच होगी और यदि जरूरत होती है तो इसे ट्रैक भी किया जा सकता है। इस सवाल पर कि क्या कॉल की भी अनुमति दी जाएगी, चौबे ने कहा कि यदि डाटा को अनुमति दी जाती है तो कॉल करना भी संभव होना चाहिए।