-
फिनलैंड की सोशल डेमोक्रेट पार्टी ने रविवार को प्रधानमंत्री पद के लिए 34 वर्षीय पूर्व परिवहन मंत्री सना मरीन को चुना। इसी के साथ वह देश के इतिहास में सबसे युवा प्रधानमंत्री बन गई हैं। मरीन ने रविवार को हुआ मतदान जीतकर निवर्तमान नेता एंटी रिने का स्थान लिया जिन्होंने डाक हड़ताल से निपटने को लेकर गठबंधन सहयोगी सेंटर पार्टी का विश्वास खोने के बाद मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था। (All Photos: Sanna Marin Instagram)
-
सना मरीन (34) दुनिया की सबसे युवा राष्ट्र प्रमुख बन गई हैं। उनके बाद यूक्रेन के प्रधानमंत्री ओलेक्सी होन्चारुक अभी 35 वर्ष के हैं।
-
सना मरीन ने अपनी उम्र संबंधी सवालों पर कहा, ‘‘मैंने कभी अपनी उम्र या महिला होने के बारे में नहीं सोचा। मैं कुछ वजहों से राजनीति में आयी और इन चीजों के लिए हमने मतदाताओं का विश्वास जीता।’’
-
सना मरीन ने महज 27 साल की उम्र में ही सक्रीय राजनीति में कदम रख दिया था। उनका बचपन काफी कठिन रहा है। आर्थिक तंगी के कारण सना अपने परिवार में हाई स्कूल पास करने वालीं पहली सदस्य थीं।
-
सना की परवरिश सिंगल मदर के साथ हुई। उनकी मां सेम सेक्स रिलेशनशिप में थीं जिन्होंने एक अन्य महिला संग शादी की थी। बाद में वो दोनों अलग हो गए। बता दें कि सना मरीन शादीशुदा हैं औऱ उनकी एक छोटी सी बच्ची भी है।
-
पीएम बनने से पहले सना फिनलैंड की सोशल डेमोक्रेट पार्टी की सरकार में परिवहन मंत्री रह चुकी हैं।
-
सना मरीन की उम्र के ही आसपास के कई और राष्ट्राध्यक्ष हैं। इनमें न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैकिंडा आर्डेन (39 साल) और उत्तर कोरिया के किम जोंग-उन (35 साल) के नाम शामिल हैं।
